दुद्धी, सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के कुदरी गांव निवासी हैदराबाद में कमाने गए दो युवकों की मौत हो गई। क्षेत्र के दर्जनों युवकों ने अपनी गांव को छोड़कर मजदूरी का कार्य करने दो महीने पूर्व हैदराबाद में ढलाई का काम करते समय कॉलम ढहने से दो मजदूरों युवकों की मौत हो गई। दोनों युवकों दयाशंकर 30 पुत्र सोनाबच्चा, आनंद कुमार 25 पुत्र राजकेश्वर निवासी कुदरी की मौत की खबर सुनते ही गांव में सन्नाटा पसर गया। युवकों के शव का पंचनामा कर एम्बुलेंस से परिजनों के घर भेज दिया गया है। रविवार को देर शाम तक पहुँचने की जानकारी दी जा रही है।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)