---Advertisement---

कब्जा की गई जमीन कराई जाएगी वापस

By Naushad Ansarie

Published on:

---Advertisement---

पन्नूगंज/सोनभद्र (अरविंद गुप्ता) कब्जा की गई जमीन कराई जाएगी वापस। पटना शिव मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद की की गई बैठक विश्व हिन्दू परिषद की धर्म प्रसार शाखा द्वारा आदिवासियों की जमीनों पर बलात कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला कर जमीने वापस दिलाई जायेगी। यह बातें प्रान्त धर्म प्रसार प्रमुख नरसिंह तिवारी ने नव वर्ष पर कही। उन्होंने कहा की इसकी शुरुआत सोनभद्र से की जायेगी। सोनभद्र के चतरा व नगवा विकास खंड से इसकी शुरुआत की जायगी। उन्होंने बताया की 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पुरे भारत वर्ष में धर्म रक्षा अभियान चलाया गया। यह अभियान विहिप के धर्म प्रसार के तहत चलाया गया। इस दौरान अभाव ग्रस्त बन्धुओ को कंबल बितरण किया गया और संस्कृति दीक्षा के कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस क्रम में सोनभद्र में अभाव ग्रस्त पंद्रह सौ लोगों में कंबल का बितरण किया गया। तेरह सौ लोगों ने धर्म प्रसार की दीक्षा ली। श्री त्रिपाठी ने बताया की इन कार्यक्रमों के दौरान तमाम जन जातियों ने बताया की हम लोगों की जमीनो पर वर्षो से गैर संप्रदाय के लोग जबरिया काबिज है। यह गंभीर प्रकरण हैँ इसे हम गंभीरता से ले रहें है। उन्होंने कहा कि इसके तहत सोनभद्र में आदिवासियों की एक समिति बनाने का कार्य किया जाएगा उसमें आदिवासी बनवासी समाज के पढ़े लिखे नौजवानों को शामिल किया जाएगा नरसिंह जी ने बताया कि जमीनों को मुक्त कराने के लिए 20 जनवरी के बाद चतरा भवन विकास खंड से बैठकों का दौर शुरू करके इस पर निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी आदिवासियों पर आदिवासियों का उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों को भी चिन्हित करके उनके खिलाफ भी शासन स्तर पर कारवाइ करने का अभियान शुरू किया जाएगा।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम गांधी विद्या संस्थान की पुरानी गरिमा लौटाने के लिए सत्याग्रह 27वें दिन अनवरत जारी श्रीराम बारात में झूम कर नाचे बाराती आदिवासी जोड़े की शादी में साक्षी बनी हजारों की भीड़ विद्यालय जा रहे किशोर का पिकप के टक्कर से मौत अखिलेश मिश्रा ने छात्राओ को महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक किया हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल में बच्चियों को दी गयी महिला शसक्तीकरण की जानकारी मिशन शक्ति पेज 05 के तहत मीना बाजार मे हुआ कार्यशाला फिलिस्तीन में जारी जनसंहार पर तत्काल लगे रोक- आइपीएफ शासनादेशो की धज्जिया उडा स्टेट हाइवे पर जिला पंचायत की वसूली होने से ट्रक मालिको मे आक्रोश
Download App