डॉ मनोज एक्का ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान जागरूकता रैली निकालकर किया गया। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ मनोज एक्का द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली कस्बे के म्योरपुर तिराहे होती हुई वापस आकर सीएचसी में जागरूकता गोष्ठी के रूप में तब्दील हो गई। डॉ मनोज एक्का ने कहा कि पहली जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग अभियान कार्यक्रम निर्धारित है। इस दरमियान 17 जुलाई से दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा। संचारी रोगों से बचाव के लिए हम सबको प्रयास करना होगा। ग्रामीण इलाके में लोगों को जागरूक करके ही रोगों से बचाया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों से पूरी तन्मयता से अभियान में कार्य करने की अपील की। चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने संचारी रोगों के लक्षण और उनसे बचाव के उपाय के बारे में भी जानकारी दी। महिला चिकित्सक डॉ स्मिता सिंह ने बताया कि अभियान के तहत इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया और चिकनगुनिया को फैलने से रोकने के लिये घर-घर दस्तक अभियान चलाया जाएगा। किसी भी मरीज में इन बीमारियों के लक्षण पाए जाने पर सीएचसी में इलाज की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। इस मौके पर डॉ मनोज एक्का, डॉ संजीव, डॉ प्रवीण, डॉ मिथलेश, एलटी सीताराम व रूबी, बीसीपीएम सुनीता देवी, अतुल सिंह, राजेन्द्र श्रीवास्तव, नंदकिशोर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं ट्रेनिंग कर रहीं डी फार्मा व बीफार्मा की छात्राएं मौजूद थीं।
Comments are closed.