सोनभद्र
अज्ञात जंतु के काटने से किशोर की मौत
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में अज्ञात जंतु के काटने से एक किशोर की मौत हो गई। शनिवार को भोर में सुबह करीब 4 बजे 13 वर्षीय किशोर सूरज कुमार पुत्र शिवशंकर अपने घर में सोया हुआ था। तभी अचानक दाहिने बांह में कुछ काटने जैसा लगने लगा और काटने वाले जगह पर सूजन और दर्द होने लगा। तभी घर के परिजनों ने सीएचसी दुद्धी लायए। सुबह 10 बजे तक सब कुछ सही था। अचानक तबियत बिगड़ने लगा और गला सूखने लगे उस दौरान सूरज बोलने में असमर्थ हो गया। तभी डायरी पेन से लिखकर अपनी पीड़ा को बताया। दुद्धी सीएचसी में इलाज के दौरान ज्यादा तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। लेकिन जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई। परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराये शव को घर लाया। देर शाम गांव में ही शव का अंतिम संस्कार किया गया।