रातभर चलती रही शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया
3 बजे भोर तक चला 5 शवों के अन्त्य परीक्षण का कार्य
शव सुपुर्दगी के लिए परिजनों के न आने से दूसरे दिन दोपहर में हुआ ट्रक ड्राइवर का पीएम
एसडीएम, सीओ, इंस्पेक्टर, नायब तहसीलदार सहित मर्चरी पर मुश्तैद रहे पुलिस के जवान
दुद्धी, सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में रविवार की शाम हुए ट्रक और क्रेटा कार की भीषण सड़क हादसे में मृत आधा दर्जन शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी रात चलती रही। मर्चरी हाउस पर उपजिलाधिकारी निखिल यादव, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार, इंस्पेक्टर मनोज सिंह, नायब तहसीलदार पुलिसकर्मियों के साथ मुश्तैद रहे। 3 बजे भोर तक प्रधान आरक्षी, टेलर चालक दया शंकर पाल, बेटा, मां सहित कार चालक का पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया अनवरत जारी रही। जाड़े की सर्द रात में दुद्धी पीएम हाउस से बलरामपुर धवलपुर छग निवासी प्रधान आरक्षी रवि प्रकाश मिश्र के परिजनों, तो कभी उनके चालक बोहला बलरामपुर निवासी सने कादरी उर्फ सनाउल्लाह के घरवालों या दुद्धी स्थित ससुराल वालों की करुण क्रंदन सुनाई पड़ती रही। बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस में तैनात प्रधान आरक्षी अपने परिवार के साथ अमृत स्नान करने प्रयागराज अपनी क्रेटा गाड़ी से जा रहे थे। पोस्टमार्टम संपादन का कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी व संयुक्त चिकित्सालय अनपरा के डॉ अनुराग गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। प्रधान आरक्षी 45 वर्षीय रविप्रकाश मिश्र, दयाशंकर पाल 40 वर्ष, मां उषा मिश्र 65 वर्ष, बेटा अथर्व 10 वर्ष सहित ड्राइवर सने कादरी उर्फ सनाउल्लाह 38 वर्ष का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव सुपुर्दगी के लिए परिजनों के न आने से ट्रक ड्राइवर मदनपुरा अदलहाट मिर्जापुर उप्र निवासी उमाशंकर पटेल 40 वर्ष के शव विच्छेदन की प्रक्रिया नहीं हो सकी। सोमवार की दोपहर सीएचसी के चिकित्सक डॉ संजीव द्वारा ट्रक ड्राइवर का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉ शाह आलम ने बताया कि सभी हादसे में शिकार सभी शवों में हेड इंजुरी जबकि बेटा 10 वर्षीय अथर्व का लिवर फट कर डैमेज हो गया था।