---Advertisement---

विश्व हिंदू परिषद का बैठक चोपन मे हुआ

By Naushad Ansarie

Published on:

---Advertisement---

चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) आज विश्व हिंदू परिषद सोनभद्र के जिला टोली की बैठक मुख्य अतिथि नरसिंह त्रिपाठी प्रांत प्रमुख धर्म प्रसार के मार्गदर्शन में चोपन स्थित देवेंद्र शास्त्री गार्डन में हुई जिसमें मुख्य अतिथि ने सनातन परंपरा के महान पर्व महाकुंभ जो आदि अनादि काल से चल रहा है को लेकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया उन्होंने कहा कि संत और सिद्ध पुरुषों द्वारा स्थापित ईश्वर अवतारी संगठन विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज के सतत संरक्षण संवर्धन के लिए निरंतरता के साथ 60 वर्षों से काम कर रहा है और इसके सुव्यवस्थित संचालन के लिए संगठन वर्ष में एक बार धर्म रक्षा निधि अर्पण का कार्यक्रम संचालित करता है इस कार्यक्रम के निमित्त हम सब यहां एकत्र हुए हैं बैठक की चर्चा में सर्वप्रथम प्रखंड स्तर पर टोली निर्माण कर उनके जरिए हर घर तक पहुंच कर हिंदू जनमानस के प्रत्येक सनातनी से धर्म रक्षण निधि अर्पण प्राप्त करने की रणनीति बनाई गई जिसमें सभी प्रखंडों के प्रमुख लोगों को टोली प्रमुख बनाया गया हैऔर इनके जरिए हर गांव टोल मजरे तक पहुंचाने की रणनीति निर्धारित हुई जिसमें सोनभद्र जिले के आठ प्रखंडों के लिए टोलियों का निर्माण कर उन्हें धर्म रक्षा निधिअर्पण का कूपन प्रदान किया गया
बैठक की पूर्णता पर अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष विद्या शंकर पांडे ने प्रयाग
की पावन भूमि पर पवित्र गंगा संगम की रेती पर आयोजित महाकुंभ के व्यवस्थापन पर विविध तर्कों के जरिए कुंभ की महिमा बताते हुए संगठन द्वारा अपेक्षित अन्न संग्रह ,जन संग्रह और धन संग्रह के कार्य में कार्यकर्ताओं का सहयोग अपेक्षित करते हुए सभी धर्मार्थ जन का प्रतिनिधित्व करने की बात कही उन्होंने कहा कि पूर्व समय में कल्पवास के लिए हमारे पूर्वज गठरी बांधकर दान पुण्य के लिएमहाकुंभ जाया करते थे आज के भौतिकवादी समय में तमाम धर्म प्रज्ञ जन अपनी श्रद्धा का समर्पण इस सनातन महापर्व में नहीं कर पाते हैं
इसलिए संगठन का केंद्रीय नेतृत्व हम देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं के जरिए उनके अर्पण समर्पण को महाकुंभ के पूर्ण आयोजन में अर्पण संग्रहित कर उसे व्यवस्थित पटल तक पहुंचाने का कार्य करेंगे इसके बाद जिला मंत्री गुड्डू वर्मा द्वारा पूर्णता मंत्र और जय घोष करने के उपरांत बैठक के समापन की घोषणा अध्यक्ष जी द्वारा की गई और सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने कार्य में लगकर लक्ष्य को पूर्ण नहीं पार करने की कामना की गई
इस मौके पर जिला संयोजक बजरंग दल जयप्रकाश चतुर्वेदी गौ रक्षा प्रमुख संतोष कुमार पांडे के अलावा कृष्ण भूषण पांडे मनीष तिवारी श्रवण तिवारी जिला प्रशासनिक संपर्क प्रमुख धर्म प्रसार प्रदीप देव प्रदीप कुमार देव पांडे चोपन प्रखंड प्रमुख अजय सिंह सोनू मोदनवाल समेत सभी दायित्व वान कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
चोपन गांव सिंदुरिया मेश्री राम लीला का भगवान श्री राम जी के मुकुट पूजन से हुआ शुभारंभ आरटीओ टीम वसूली में मस्त ट्रांसपोर्टर पस्त शासन बेखबर एसबीए चुनाव: 10 दिसंबर से मिलेगा पर्चा, 11 और 12 दिसंबर को होगा पर्चा दाखिला दिशिता महिला मंडल रेनुसागर ने किया दो दिवसीय शरद मेला का भव्य आयोजन बेकाबू डीजल टैंकर पलटा, रेस्क्यू कर 18 घंटे बाद चालक निकला मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है हार्टफुलनेस ध्यान : गोपाल नर्मदा बचाओ आंदोलन एवं जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय की नेत्री मैधा पाटकर उपवास पर हत्या के प्रयास करने मामले मे फरार चल रहे आरोपी के घर शक्तिनगर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा विश्व हिंदू परिषद का बैठक चोपन मे हुआ IBC24 माइंड समिट मध्यप्रदेश भोपाल में भव्य आयोजन सीएम ने नए मध्यप्रदेश का रोडमैप रखा सामने
Download App