शक्तिनगर/सोनभद्र हत्या के प्रयास करने मामले मे फरार चल रहे आरोपी के घर शक्तिनगर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा। पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना शक्तिनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-98/2024 धारा 109, 352, 351(2) बीएनस से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश मिश्रा पुत्र दुखेश्वर मिश्रा निवासी काली मंदिर बस स्टैण्ड शक्तिनगर को माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल जज सिनियर डिवीजन एफटीसी सोनभद्र महोदय द्वारा निर्गत आदेश धारा 84 BNSS के अन्तर्गत कारवाई हेतु थाना हाजा से पर्याप्त पुलिस बल के आकाश मिश्रा पुत्र दुखेश्वर मिश्रा निवासी काली मंदिर बस स्टैण्ड शक्तिनगर के घर पर पहुचकर माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश की प्रति आरोपी के घर के दरवाजे पर गवाह के रुप में मौजूद संदीप शर्मा पुत्र कपिल देव शर्मा, सुनील कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र निवासीगण काली मंदिर बस स्टैण्ड शक्तिनगर सहित अन्य ग्रामवासियों की उपस्थिति में डुगडुगी पिटवाकर माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेश का तामिला कराया गया है।
पुलिस बल का विवरण
1. उ0नि0 श्री बृजनाथ सिंह यादव थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।
2. श्री योगेन्द्र पाण्डेय, थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।
3. हे0का0 मो०ऐश थाना शक्तिनगर सोनभद्र।
4. का0 सौरभ यादव, थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्रा
5. का0 विनय, थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्रा
6. का0 अरविन्द कुमार, थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।
7. म0का0 उमा, थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।