Trusted Online Taxi Booking Services in India

Book Now
सोनभद्र

प्रधान संघ चतरा ने 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा एडीओ पंचायत चतरा को ज्ञापन

रामगढ़ /सोनभद्र( अरविंद गुप्ता संवाददाता)

चतरा ब्लॉक प्रधान संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री वह, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को एडीओ पंचायत चतरा को सौंपा ज्ञापन प्रधानों ने कहा कि यह वर्ष देश की आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है किंतु ग्राम स्वराज की परिकल्पना अभी भी अधूरी है पंचायतें अभी भी स्वतंत्र रूप से कार्य नहीं कर पा रही हैं जबकि संविधान में उनको स्वतंत्र इकाई का दर्जा प्राप्त है जिसके कारण पंचायतें में आए दिन निरंतर समस्याएं बढ़ती जा रही है इन्हीं समस्याओं में कुछ ऐसी समस्याएं वर्तमान में उत्पन्न हो गई है जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा है यह तत्काल समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण विकास कार्य ठप हो जाएगा।

1-पंचायतों में कराए गए मनरेगा योजना द्वारा कार्य के सामग्री अंश का भुगतान 6 महीने से अधिक हो रहा है अभी तक नहीं किया गया जो कुछ दिसंबर में पैसा आया था वह मुश्किल से प्रत्येक ब्लॉकों के चार व पांच ग्राम पंचायतों को ही मिल पाया शेष ग्राम पंचायती में कोई भुगतान नहीं हो पाया जिससे आपूर्ति करता एवं ग्राम प्रधान आगे काम करने में असमर्थ हो गए हैं
2-मनरेगा योजना में मोबाइल एक द्वारा हाजिरी लगाने को लेकर की भी समस्या हो गई है क्योंकि जनपद सोनभद्र में अधिकांश ग्राम पंचायतों में नेटवर्क की समस्या बनी हुई है ऐसी दशा में कार्यस्थल पर मोबाइल एप द्वारा मजदूरों की हाजिरी नहीं लगाई जा सकती
3-मुख्यमंत्री जी द्वारा 15 दिसंबर 2022 को उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों से ग्राम प्रधानों को लखनऊ में बुलाकर उनके सम्मेलन में यह घोषणा की थी कि 5 लाख तक के भित्ति सुकृत का अधिकार पंचायतों को सौंप दिया जाएंगे तथा मनरेगा योजना के डोंगल अब ग्राम पंचायतों में ही ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा लगाए जाएंगे किंतु उसका शासनादेश अभी तक जारी नहीं
4-राज्य वित्त आयोग केंद्रीय वित्त की धनराशि जो पंचायत के खाते में भेजी जा रही है उसमें पंचायतों की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है जबकि शहरी क्षेत्रों में अधिक दर से धनराशि भेजी जाती है ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में एक ही दर से धनराशि भेजी जाए
5-ग्राम प्रधानों ने पंचायत में अन्य संविदा कर्मियों तथा बिजली बिल के भुगतान अलग से धनराशि पंचायतों खाते में भेजी जाए
6-पंचायतों के अंतर्गत निहित ग्राम सभा की संपत्तियों का सीमांकन ना होने के कारण अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है तत्काल सीमांकन की आवश्यकता है
7-पंचायत की शिक्षा समिति को मानते हुए विद्यालय प्रबंध समिति को तत्काल समाप्त किया जाए
8-प्रधानों कीसुरक्षा हेतु उनके अनुरोध पर प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस प्रदान किया जाए।

9-पंचायतों में किसी भी कार्यदाई संस्था द्वारा कार्य कराए जाने के पहले ग्राम पंचायतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के बाद ही कार्य कराया जाए ताकि एक ही काम को दो करदाई
संस्था ना कर सके
10-कोटेदारों द्वारा ग्राम प्रधानों से बिना वितरण रजिस्टर प्रमाणित कराए ही अगला डिमांड कर लिया जाता है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए
11-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश मिलने के बावजूद भी ग्राम प्रधानों से अपना स्टॉक रजिस्टर कभी भी चेक नहीं कराना है यह भारी अनियमितता है कृपया तत्काल रोक लगाई जाए 11 बिंदुओं को लेकर ग्राम प्रधान संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम एडीओ पंचायत चतरा को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष नीरज सिंह चंदेल , अनिल कुमार मिश्रा ,संतोष कुमार, मालती, संगीता ,राजेश कुमार, रीता गिरी, बेबी सिंह, पवन मिश्रा, संगीता देवी, बलराज मौर्यो विजय चौधरी, लालू यादव,आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
म्योरपुर हवाई पट्टी परिसर में आग से मचा हड़कंप, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मामले मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह समेत ... अपडेट होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पे रंगदारी के नियत से हमला करने... Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास गोली चलने की जनचर्चा 2 घायल पुलिस मौके पर होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने उड़ाये अबीर गुलाल एसओजी एंव चोपन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सात गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम दुद्धी ने किया बैठक होली और रमजान के मद्देनजर पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने रेणुकुट मे निकाला फ्लैग मार्च कम्पोजिट विद्यालय मे धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव चागा ,कुदरी के आदिवासियों ने मनाई होली
Download App