---Advertisement---

राम कथा के समापन पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

By Ramjiyawan Gupta

Published on:

---Advertisement---

— हजारो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण कर पूण्य के भागीदार बने

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) स्थानीय दुदहिया मंदिर पर चल रहे संगीतमय कथा के समापन समारोह में गुरुवार को बिशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तजनों ने भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किया।मंदिर पूजा में सहयोगी रहे यसवंत सिंह,उपेंद्र प्रताप सिंह,चंदन गुप्ता, संतोष गुप्ता, मनीष यादव,सुनील तिवारी के साथ साथ तमाम श्रद्धालु भक्तो ने ब्यवस्था की कमान संभाल रखा था।भंडारा सुबह से शुरू होकर देर सायं तक चलता रहा।बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत मदन गोपाल दास ने बताया कि नव दिन के अनुष्ठानिक कार्य क्रम के भंडारे के महाप्रसाद को ग्रहण करने का बहुत ही पुण्य प्राप्त होता है इसलिए महाप्रसाद जरूर ग्रहण करना चाहिए।बिशाल भंडारे के इस कार्य क्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के अलावा तमाम क्षेत्रीय श्रद्धालु भक्तो की अहम भूमिका रही।भंडारे में मुख्य रुप से आनंद भाई साहब,प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय,अनिल त्रिपाठी,नन्द लाल गोड़,अमरदेव पांडेय, चंद्रसेन पांडेय की मौजूदगी रही।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
Download App