---Advertisement---

अशिक्षा, बेरोजगारी एवं पिछड़ेपन को दूर करना प्रमुख लक्ष्य- श्रवण सिंह गोंड

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

दुद्धी, सोनभद्र। क्षेत्र की अशिक्षा, बेरोजगारी एवं पिछड़ेपन को दूर करना हमारा प्रमुख लक्ष्य रहेगा। उक्त बातें दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड़ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि एक आदिवासी किसान के बेटे पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने जिस भरोसे के साथ टिकट दिया है, उस पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा। मोदी और योगी जी के विकसित व सशक्त भारत की कारवां को आगे बढ़ाने में अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दूंगा। यहां के पिछड़ेपन का प्रमुख कारण अशिक्षा है। सबसे पहले उसके लिए अच्छे शिक्षण संस्थान स्थापित कराने का कार्य करूंगा और क्षेत्र के युवाओं की बेरोजगारी को दूर करने के लिए उन्हें स्वरोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि यहां की इस मिट्टी में पला व बढ़ा हूं, यहां की हर समस्याओं से पूरी तरह वाकिफ हूं, उसे दूर करने का पूरा प्रयास करूंगा। दुद्धी को जिला बनाने के सवाल पर कहा कि यह मांग क्षेत्रवासियों की ओर से काफी दिनों से की जा रही है।इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दुद्धी को जिला बनाने की मांग मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाकर पूरा कराने का प्रयास करूंगा। क्षेत्र में दर्जनों कल-कारखाने होने के बावजूद बेरोजगार युवाओं की रोजगार की तलाश में अन्य प्रान्तों में पलायन पर कहा कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिलते ही ऐसे युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार फैक्ट्रियों में काम दिलाने और स्वरोजगार की भी योजनाओं को प्राथमिकता से लागू कराने का प्रयास करूंगा।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, प्रभारी अनिल सिंह, चैयरमैन कमलेश मोहन, मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी, जिलामंत्री दिलीप पांडेय, मानों मिश्रा एड, मनोज सिंह बबलू, सुरेन्द्र अग्रहरि, गणेश, सुषमा गोंड़, राजन चौधरी, मोनू सिंह, मनीष जायसवाल, पीयूष कसेरा समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
Download App