आंधी के तबाही में उड़ा आटो आंधी पानी वोला ने मचाई तबाही
पन्नूगंज/सोनभद्र (अरविंद गुप्ता) आंधी के तबाही में हवा के तेज आंधी के लहर में आटो उड़कर नहर में जा गिरा दर्जनों गरीब घर का सीट सहित उजड़ गया सैकड़ों पेड ऊजड कर उखड गया दर्जनों बिजली का पोल हवा में उड़ गया पेड़ के गिरने से हर रोड का यातायात प्रभावित हुआ किसी तरह लोगों के द्वारा आने जाने वाले लोगों ने मिलकर के पेड़ को हटा हटा कर के आगमन को चालू रखा रावर्ट्सगंज से खलियारी तक जाने वाली मार्ग में भी बहुत ज्यादा पेड़ के गिरने से आवागमन बाधित रहा बरईल में पेड इस कदर गिरा की कुछ लोगों के साथ बहुत बड़ा घटना हो सकती थी लोगों ने किसी तरह से पेड़ के गिरते समय बच्चे लोगों ने बताया कि इतना भयानक आंधी और पानी की तबाही पहली बार हम लोगों ने देखा है
ग्रामीण एरिया में काफी लोगों का सीट हवा में उड़ गया रामगढ़ कस्बे में यह आंधी के तबाही से दुकानों के ऊपर लगे सीट हवा में उड़ने लगा आंधी और पानी की तबाही में रामगढ़ मेन मार्केट में कई दुकानों का छत का सीट उखड़ गया ब्लॉक रोड सिल्थम पटना मार्ग पेड़ रोड पर गिर जाने से कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा रामगढ़ निवासी बचउ की दो गाय की कमर टुट गई है काली मंदिर रोड नहर पर हवा में आटो उड़ के नहर में गिरा लोगों ने रोड पर गिरे हुए पेड़ों को आने जाने वाले लोग मिलकर हटाकर कर के आवागमन चालू कराया गया है।