रेनुसागर का चार्ज संभालते ही शशि भूषण के बोल मेरे क्षेत्र मे नशे के सौदागर हो भूमिगत नही तो जेल जाने को रहे तैयार
अनपरा/सोनभद्र रेनुसागर का चार्ज संभालते ही शशि भूषण के बोल मेरे क्षेत्र मे नशे के सौदागर हो भूमिगत नही तो जेल जाने को रहे तैयार।
बीना चौकी इंचार्ज रहे शशि भूषण यादव रेनुसागर चौकी इंचार्ज का कार्यभार संभाला। शशि भूषण यादव एसओजी प्रभारी रह चुके है। आपको बताते चले के गाजीपुर मोहनपुरा निवासी शशि भूषण 2013 बैच के एसआइ है। शशि भूषण सोनभद्र से पहले एसटीएफ मे रह चुके है। एसटीएफ मे रहने के दौरान उन्होने 5.5 लाख के इनामी डकैत ददुआ के एनकाउंटर करने वाली टीम के सदस्य सहित 6 कांस्टेबलो की हत्या करने वाला कुख्यात ठोकिया का एनकाउंटर करने वाली टीम मे रहे है।
शशि भूषण ने बातचीत मे बताया कि रेनुसागर की जनता मुझसे कभी भी मिल सकती है। रेनुसागर परिक्षेत्र मे यदि कही भी कोइ भी नशे के लिप्त होगा तो उसे बख्शा नही जायेगा साथ ही चेतावानी देते हुए कहा के मेरे क्षेत्र मे नशे के कारोबार करने वाले या तो अपना धंधा बंद करे नहीं तो जेल जाने को तैयार रहे।