दो दिन से हो रही रुक रुक झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से लोगों को दी राहत
चोपन/सोनभद्र (गुड्डु मिश्रा) मई माह में जहां एक तरफ सूर्य की तल्ख किरणें लोगों का जिना मुहाल कर दिया था लू के थपेड़ो से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था वहीं गुरूवार को दोपहर बाद मौसम में आये बदलाव के बाद झमाझम बारिश ने मौसम में नर्माहट ला दिया बारिश के साथ तेज हवा में लोग बाग काफी आनंदित हो गये। बताते चलें कि मौजूदा समय में तापमान 48 सेंट्रीगेट पहुच गया था जहा लोगो को गर्मी से व लगातार बिजली के कटौती से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था वही दोपहर बाद तापमान के गिरावट व झमाझम बारिश से लोगों को काफी राहत पहुची वही दोपहर बाद फिर से अचानक मौसम बदला पहले तेज आंधी और बादल की गड़गड़ाहट के बाद झमाझम बारिश ने एक बार फिर से मौसम को नर्म कर दिया जहां लोगो को काफी राहत महसूस हुआ लेकिन दूसरी तरफ तेज आंधी से कईयों के टीन सेड, छप्पर भी तेज हवा में उड़ गए तो वहीं चोपन ग्राम प्रधान दुर्गेश यादव के घर पर बिजली का पोल गिर गया गनीमत था कि कोई हादसा नहीं हुआ विस्तारित क्षेत्र में भी कई जगहों पर पेड़,टीन शेड छप्पर भी धराशाई हो गए चोपन गांव विस्तारित क्षेत्र में बिजली के पोल गिरने से बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई है। कुल मिलाकर देखा जाए तो जहा एक तरफ मौसम के बदलाव से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ तेज आंधी से लोगों का काफी नुकसान भी हुआ है।