---Advertisement---

गोंगपा ने एसडीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा सात सूत्रीय मांगपत्र

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल नामित सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम दुद्धी के माध्यम से भेजा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला संगठन सचिव हीरालाल मरपच्ची ने बताया कि ज्ञापन में वन अधिकार अधिनियम 2005 जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी नियम 2008 संशोधन अधिनियम 2012 के अंतर्गत दावेदारों द्वारा भरा गया दावा की सुनवाई नहीं हो पाई है तत्काल सुनवाई किया जाए। वन अधिनियम के तहत भरे गए दावा पत्रावली गायब हैं। करवाई रजिस्टर पावती सूची आदि को आधार मानकर पत्रावली भरवा कर सुनवाई सुनिश्चित किया जाए। भूमि के लिए अधिकार अधिनियम के तहत दावेदारों का दावा फार्म सत्यापन के बाद उपखंड अधिकारी द्वारा दिया गया है। उसी अधिकार अधिनियम के अनुसार खेती को देखते हुए 4 हेक्टेयर तक पति-पत्नी को प्रमाण पत्र दिया जाए। बनवासी जनजातीय समुदायों के भूमि अधिकार धारको को दावे के बाद जिन के अधिकारों की मान्यता एफ़आरए के तहत मान्यता दी गई है और निहित किया गया है। उन्हें भूमि के सुधार भूमि उत्पादकता जल संरक्षण बुनियादी सुविधा और आजीविका के उपाय के लिए कुछ सरकारी स्कीमों की सहायता प्रदान किया जा उत्तर प्रदेश नगर निकाय के चुनाव में जनजाति समूह सीटों की आरक्षण की व्यवस्था की जाए विकास के क्रम में पूर्व क्षेत्र का अवलोकन करते हुए दूध को जिला बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाए महंगाई चरम सीमा पर है महंगाई पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन सौंपने में रामचंद्र टेकाम, कमलेश पोया, प्रमिला आर्मो, सविता देवी कोरचो, फुलवंती देवी कोर्चो, राम फल टेकाम, अनिल पोया, सोना बच्चा पोया, अवध सिंह चेरो, राजकुमार टेकाम, मंजू मरपच्ची, किस्मतिया देवी, सुभाषो देवी पोया, रजवंती चेरो, कलावती उमराव, देव कुमार आयाम, रामरतन, संतोष मरपच्ची आदि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर कस्बा चौकी इंचार्ज संजय सिंह, दारोगा इनामुल हक, तेज प्रताप सहित मय फोर्स मौजूद रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
Download App