दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। जिलाधिकारी के पहल पर दुद्धी ब्लाक के सात ग्राम पंचायत दुमहान, सरडीहा, झारोखुर्द, जाबर, निमियाडीह, बरखोहरा, धरतीडोलवा गांव में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया। झारोखुर्द में जनसुनवाई करते हुए एसडीएम दुद्धी शैलेंद्र मिश्रा ने सड़क, बिजली सम्बंधित मामले का सुनवाई किया। सिकरेट्री आशा देवी को मौके का निरीक्षण कर जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। सहायक विकास अधिकारी समर बहादुर सिंह व प्रधान किरण चौबे ने पतरिहा गांव में जनसुनवाई किया। जहां कुल 57 मामले आये जिसमे सभी मामला आवास सम्बंधित आये। दुमहान गांव में प्रधान सरजू प्रसाद व एडीओ पीपी रामप्यारे ने सुनवाई किया। गांव में कुल सात मामला आये जहाँ सभी मामले का निस्तारण कर दिया गया। सरडीहा गांव में सचिव सुषमा तिवारी ने तीन मामला आए सभी का निस्तारण कर दिया गया। नोडल अधिकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी नदारद रहे। जाबर गांव में प्रधान प्रतिनिधि अभय जायसवाल व सीडीपीओ दुद्धी ने जनसुनवाई किया। दो मामले आये दोनों मामले कुटुंब रजिस्टर सम्बंधित मामले को निस्तारण कर दिया गया। निमियाडीह गांव में खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य ने एक मामला आया जिसे तत्काल निस्तारण कर दिया गया। बरखोहरा गांव में बीडीओ सुनील सिंह ने एक मामला आया जिसे तत्काल निस्तारण कर दिया गया। धरतीडोलवा गांव में जनसुनवाई के नोडल तहसीलदार दुद्धी व सचिव दोनों नदारद रहे। मामले की सुनवाई लेखपाल द्वारा किया गया। जिसमे 3 मामला आये तीनो मामले को लेखपाल द्वारा निस्तारण करने का आस्वासन दिया।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)