दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूर क्षेत्र के दुरूह गांव बासीन,जोरकहू व कोरगी के पनिका टोला में जयश्री फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष गुप्ता की अगुवाई में साढ़े पांच दर्जन जरूरतमंद गरीबों में कम्बल बांटे गये।
कम्बल वितरण के दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि भीषण ठंड व गलन को देखते हुए गांव के निर्बल व कमजोर वर्ग के जरूरतमंदो में कम्बल का वितरण किया जा रहा है।
क्षेत्र के प्रख्यात शिक्षक स्व जयश्री प्रसाद गुप्त का सोंच था कि समाज के अति निर्धन व गरीब लोगों तक लाभ पहुँचाना पुनीत कार्य है।उसी के क्रम में उनके सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज के अति पिछड़े व गरीब बस्ती में कम्बल का वितरण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि रविवार को भी 200 गरीब जरूरतमंदो में कम्बल का वितरण किया जायेगा।कम्बल पाकर सभी लाभार्थियों ने प्रसन्नता जताई और कहा कि इस हाड़ कंपाती गलन में हम गरीबों को कम्बल का वितरण करके पुण्य का काम किया है। वहीं कम्बल पाकर खुश एक बुजुर्ग महिला बसमतिया ने एक सुर में दर्जनों दुवाएं दे डाली। ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष कड़ाके की ठंड के बावजूद हम लोगों के बीच अब तक किसी ने भी कम्बल की मदद नही की। कम्बल पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर रौनक दिखी। कम्बल वितरण के दौरान फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष आकांक्षा, सहसचिव प्रेमचंद गुप्ता,उपाध्यक्ष सौरभ कुमार,मनीष कुमार,दिनेश कुमार,अजीत कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
फोटो कैप्सन- ग्रामीणों में कम्बल वितरित करते पदाधिकारीगण