---Advertisement---

महादेव फोटो स्टूडियो की दुकान में लगी आग हुई लाखों की छति

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

रामगढ़ सोनभद्र
पन्नूगंज अरविंद गुप्ता संवाददाता

रामगढ़ कस्बा स्थित शहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कॉलेज के रामगढ़ ठीक सामने महादेव फोटो गुड्स एवं स्टूडियो में शुक्रवार देर रात लगभग 11 बजे दुकान में आग लग गई मार्केट के 11 बजने के वजह से सभी लोग अपने घरो में सो रहे थे इसलिए किसी मार्केट व्यवसाई को आग लगने की खबर नहीं लग पाई इसकी सूचना अभिषेक केसरी पुत्र स्वर्गीय शिवकुमार केसरी निवासी ग्राम मोहनिया थाना मोहनिया जिला कैमूर बिहार के रहने वाले हैं वर्तमान पता पन्नूगंज थाना अंतर्गत रामगढ़ कस्बा मार्केट में किराए के मकान पर रहते हैं रामगढ़ में कंप्यूटर फोटो की दुकान खोलकर जीविका पार्जन करते थे दुकान में आग लगने से लगभग ढाई लाख रुपए की क्षति हो गई है।
दुकानदार अभिषेक केसरी ने बताया कि रोज की भांति कल भी दुकान का शटर बंद कर दुकान के सामने किराए के मकान में रहते थे वहीं चले गए रात में लगभग 11 बजे दुकान की लाइट में कुछ शार्ट होने से आग लग गई जब दुकान में आग लगी और सामान जल रहा था तो अचानक मेरी नींद खुली बाहर आकर देखा कि दुकान में आग लगी थी जब तक आकर दुकान में बुताते तब तक सारा सामान जल चुका था दुकान खोला तो सामान जल रहा था। तत्काल शोर मचाना शुरू किया और पन्नूगंज विद्युत स्टेशन से आपूर्ति ठप कराया गया। लेकिन आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया की दुकान में रखा टीवी ,मोबाइल पार्ट्स, प्रिंटर, बायोमेट्रिक फिंगर, सीसीटीवी, कंप्यूटर, रैक, मॉनिटर कंप्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया जिससे लगभग ढाई लाख से ऊपर की क्षति हो गई।
सूचना पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया। अभिषेक केसरी ने बताया कि यही एक दुकान के जरिए जिविका पार्जन का रोजगार था वह भी जलकर खत्म हो गया

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक मिलन फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक एनटीपीसी कोटा गेट के पास बीच सड़क पे ट्रक खड़े रहने से दुर्घटना की आशंका झोला छाप डॉक्टर के एक इंजेक्शन ने बालक की लेली जान घर मे मचा कोहराम
Download App