रामगढ़ सोनभद्र
पन्नूगंज अरविंद गुप्ता संवाददाता।
रामगढ़ कस्बा स्थित शहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कॉलेज के रामगढ़ ठीक सामने महादेव फोटो गुड्स एवं स्टूडियो में शुक्रवार देर रात लगभग 11 बजे दुकान में आग लग गई मार्केट के 11 बजने के वजह से सभी लोग अपने घरो में सो रहे थे इसलिए किसी मार्केट व्यवसाई को आग लगने की खबर नहीं लग पाई इसकी सूचना अभिषेक केसरी पुत्र स्वर्गीय शिवकुमार केसरी निवासी ग्राम मोहनिया थाना मोहनिया जिला कैमूर बिहार के रहने वाले हैं वर्तमान पता पन्नूगंज थाना अंतर्गत रामगढ़ कस्बा मार्केट में किराए के मकान पर रहते हैं रामगढ़ में कंप्यूटर फोटो की दुकान खोलकर जीविका पार्जन करते थे दुकान में आग लगने से लगभग ढाई लाख रुपए की क्षति हो गई है।
दुकानदार अभिषेक केसरी ने बताया कि रोज की भांति कल भी दुकान का शटर बंद कर दुकान के सामने किराए के मकान में रहते थे वहीं चले गए रात में लगभग 11 बजे दुकान की लाइट में कुछ शार्ट होने से आग लग गई जब दुकान में आग लगी और सामान जल रहा था तो अचानक मेरी नींद खुली बाहर आकर देखा कि दुकान में आग लगी थी जब तक आकर दुकान में बुताते तब तक सारा सामान जल चुका था दुकान खोला तो सामान जल रहा था। तत्काल शोर मचाना शुरू किया और पन्नूगंज विद्युत स्टेशन से आपूर्ति ठप कराया गया। लेकिन आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया की दुकान में रखा टीवी ,मोबाइल पार्ट्स, प्रिंटर, बायोमेट्रिक फिंगर, सीसीटीवी, कंप्यूटर, रैक, मॉनिटर कंप्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया जिससे लगभग ढाई लाख से ऊपर की क्षति हो गई।
सूचना पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया। अभिषेक केसरी ने बताया कि यही एक दुकान के जरिए जिविका पार्जन का रोजगार था वह भी जलकर खत्म हो गया