अनपरा/सोनभद्र बजरंगी भाइजान को नागेश सिंह और चंद्रभान सिंह की जोड़ी ने चोरी के कोयले के साथ किया गिरफ्तार।
कोयला चोरो पर चला अनपरा पुलिस का डंडा ट्रैक्टर पर लदे चोरी के कोयले के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार। पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में कोयला चोरी मे 2 आरोपी को एक ट्रैक्टर व टाली पर चोरी का कोयला के साथ गिरफ्तार किया गया है। अनपरा थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 7 /23 आईपीसी की धारा 379,411,413, 414 मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी बजरंगी चौहान,देवशरण पनिका को बजरिये मुखबिर की सूचना पर अनपरा थानाध्यक्ष नागेश सिंह,रेनुसागर चौकी इंचार्ज चंद्रभान सिंह एसआई विनोद यादव,कांस्टेबल अजीत कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।