सड़क सुरक्षा माह के आठवें दिन विशेष जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान

(विकास द्विवेदी)सोनभद्र जनपद में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आठवें दिन सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु विशेष जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान जनपद में संचालित ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए, जिससे रात्रि के समय वाहनों की दृश्यता बढ़ाई जा सके।
साथ ही ट्रैक्टरों में लगी बैक लाइट, फॉग लाइट एवं इंडिकेटर की क्रियाशीलता की जांच की गई तथा जिन वाहनों में लाइटें खराब पाई गईं, उन्हें तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर ट्रैक्टर चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें ट्रैक्टर-ट्राली पर सवारी न बैठाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इसके अतिरिक्त, अभियान के दौरान हेलमेट न पहनने, सीट बेल्ट न लगाने, गलत दिशा में वाहन चलाने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने जैसे यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान की कार्रवाई भी की गई। साथ ही जनपद की विभिन्न तहसीलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु होर्डिंग्स लगाए गए, जिससे आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सजग किया जा सके। उक्त अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेश्वर यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन कौशल सिंह एवं यात्री कर अधिकारी मनोज कुमार द्वारा सक्रिय रूप से सहभागिता की गई। परिवहन विभाग द्वारा यह अभियान आगामी दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।



