इं० सचिन राज यादव स्मृति जूनियर इंजीनियर प्रीमियर लीग 2026 का भव्य शुभारंभ

इं० सचिन राज यादव स्मृति जूनियर इंजीनियर प्रीमियर लीग 2026 का भव्य शुभारंभ
स्वर्गीय सचिन राज यादव, सहायक अभियंता की स्मृति में आयोजित इं० सचिन राज यादव स्मृति जूनियर इंजीनियर प्रीमियर लीग 2026 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज अवर अभियंता मनोरंजन केंद्र में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन अधिशासी अभियंता इं० सतीश यादव एवं इं० बी.आर. पटेल द्वारा फीता काटकर किया गया।
शुभारंभ मैच मैजेस्टिक हिटर्स और लायंस टीम के बीच खेला गया। मैजेस्टिक हिटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष सिंह की शानदार 65 रनों की पारी की बदौलत 15 ओवरों में 140 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस टीम कप्तान कुलदीप मौर्य के 50 रनों के बावजूद 120 रन ही बना सकी और मैच हार गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनीष सिंह को प्रदान किया गया। मैजेस्टिक हिटर्स के कप्तान अमित पटेल ने जीत का श्रेय अपनी टीम के सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों को दिया।
अवर अभियंता मनोरंजन केंद्र के अध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल सात टीमें भाग ले रही हैं और फाइनल मैच 28 जनवरी, 2026 को खेला जाएगा।
कार्यक्रम में जे.ई. संगठन के अध्यक्ष इं० धर्मेंद्र सिंह यादव, सचिव आवेश कुमार तथा सभी टीमों के कप्तान ज्ञानेंद्र पटेल, राहुल चौहान, दुर्गेश कुमार, विकास रंजन, अनिल यादव एवं अमित पटेल अपनी-अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहे।
यह टूर्नामेंट जूनियर इंजीनियरों के बीच खेल भावना और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट माध्यम है।



