भभुआ ने मऊ को 3 रन से पराजित कर,अगले चक्र में किया प्रवेश
दुद्धी/सोनभद्र (मदन मोहन तिवारी) टाउन क्रिकेट क्लब मैदान पर खेले जा रहे मैच में मऊ ने रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। मैच का टॉस मऊ के कप्तान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भभुआ की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 207 रन बनाए। जिसमें धनंजय ने शानदार 2 छक्के व 9 चौके की मदद से सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली।अभिमन्यु ने ने 37,अनुभव ने 28 तथा राजित ने 25 रन की पारी खेली। गेंदबाजी करते हुए मऊ टीम के खिलाड़ी विवेक ने 3,अरुण ने 2 और आनंद व दिव्यांशु ने 1-1 विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए मऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रनों पर सिमट गई। जिसमें मंजीत ने 6 छक्के व 5 चौके की मदद से सर्वाधिक 59 रनों की पारी खेली।वहीं कुलदीप ने 40,शिवम ने 32 व विवेक ने 22 रन बनाये। गेंदबाजी करते हुए भभुआ के गेंदबाज दानिश व अनुभव ने 3-3 विकेट झटके। इस तरह से भभुआ की टीम ने मऊ की टीम को रोमांचक मुकबले में मात्र 3 रनों से पराजित कर दिया। भभुआ टीम के खिलाडी अनुभव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका इक़बाल कुरैशी व सागर विश्वकर्मा ने निभाई। कमेंटेटर की भूमिका में रजत राज व स्कोरर की भूमिका अयाज ने निभाई। कल का मैच रामगढ़ व अयोध्या के बीच खेली जाएगी



