सरस्वती पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न
(सुमन गुप्ता)
विंढमगंज सोनभद्र।
थाने पर रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में बसंत पंचमी पर्व के मध्य नजर जग जग रखे जाने वाले सरस्वती पूजा के समिति लोगों की एक बैठक की गई बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने कहा पुजा स्थल पुजा के दौरान पूजा करके अगरबत्ती, धूप बत्ती पूजा स्थल से बाहर सुरक्षित जगह पर रखेंगे तथा बाल्टी में पानी व बालू भरकर रख जाना आवश्यक है ताकि अनहोनी पर उसका उपयोग किया जा सके , उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार ही डीजे को पर्व के मध्येनजर मधुर ध्वनि में बाजे को बजाय जाना है इलाके में डीजे सिर्फ मां सरस्वती की प्रतिमा स्थल पर ही ध्वनि विस्तारक यंत्र से मधुर ध्वनि में बजाएंगे तथा मूर्ति विसर्जन करने जाते वक्त डीजे बजाना कानूनी अपराध है अगर कोई भी पूजा समिति के लोग विसर्जन के दौरान डीजे बजता हुआ पाया गया तो संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।