सोनभद्र

दिव्यांग एवं आयुष्मान कैम्प में निर्गत किये गए 37 कार्ड

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील परिसर में लगी कैम्प में मिली लाभार्थियों को सुविधा

सीएमओ ने अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर व अमवार विस्थापित कालोनी में बने पीएचसी का किया निरीक्षण

दुद्धी, सोनभद्र। संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को स्थानीय तहसील परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांग एवं आयुष्मान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 37 लाभार्थियों ने अपने कार्ड बनवाये। इसमें 14 विकलांग व 23 आयुष्मान कार्ड के पात्र लाभार्थी शमिल रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार ने लोगों से आयुष्मान एवं दिव्यांग कार्ड का उपयोग कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। समाधान दिवस में कनहर परियोजना विस्थापितों द्वारा विस्थापित कॉलोनी में बने पीएचसी का संचालन न होने की शिकायत को सीएमओ ने गंभीरता से लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम अंसारी के साथ पुनर्वास कॉलोनी अमवार पहुंचकर नवनिर्मित पीएचसी भवन का अवलोकन किया। बताया कि अमवार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो डूब एरिया में आ गई थी उसकी जगह पुनर्वास कॉलोनी में सिंचाई विभाग द्वारा नई भवन तो बना दी गई है लेकिन चिकित्सक सहित स्टाफ के रहने के लिए आवास न होने के कारण भवन हैंडओवर का कार्य स्थगित किया जा रहा है। मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के एसडीओ आशुतोष मिश्रा से विभागीय पत्राचार कर तत्काल आवास बनवाने की बात कही। मौके पर मौजूद एसडीओ श्री मिश्रा ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से आवास संबंधी पत्राचार होने के बाद तत्काल आवास निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके पूर्व सरकार की मंशा के अनुरूप 20 हजार की शहरी आबादी पर बनाए जाने वाले अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का दुद्धी में निरीक्षण किया। बताया कि सीएचसी पर मरीजों का भार काम करने लिए प्रत्येक शहरी एरिया में अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोला जा रहा है। दुद्धी में डॉ मोहन (एमबीबीएस) सहित दो वार्ड ब्याय की नियुक्ति की गई है जिससे दुद्धी नगर व आसपास क्षेत्र के लोग अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर जाकर अपना इलाज कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App