2025 का बजट विकसित भारत के संकल्प को पुरा करने वाला बजट है- डा धर्मवीर तिवारी
सोनभद्र 2025 का बजट विकसित भारत के संकल्प को पुरा करने वाला बजट है हर बार बजट में सस्ता या महंगा देखा का देखा जाता था लेकिन इस बार का बजट सबसे सशक्त बजट है तो ईस देश की इकोनामी को पुरे विश्व के समानांतर लाकर खड़ा कर देगा।
मध्यम वर्गीय लोगों को ध्यान में रखकर ध्यान में रखकर जो कभी सोचा नहीं था 12 लख तक आय पर कोई टैक्स देय नहीं होगा वाह सपना पुरा हुआ अन्नदाता किसान को मजबूत करने वाला बजट। बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष डा धर्मवीर तिवारी ने कहा की 2025 का यह बजट विकसित भारत के माननीय प्रधानमंत्री के संकल्प को पूर्ण करने वाला बजट है प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के अंतर्गत अन्नदाता किसानों के लिए भरपूर योजनाएं इस बार के बजट में दी गई हैं पूरे देश के 100 जिले जहां जिस चीज की खेती कम है ऐसे जगहों पर कृषि के विकास के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना के अंतरगत 1 करोड़ 70 लख किसानों को मजबूत करने का संकल्प हर वर्ष है दाल की पैदावर बढ़ने के लिए सरकार किसानों से सीधे दाल खरीदेगी सबसे मजबूत किसान क्रेडिट कार्ड जिसकी क्षमता 3 लाख थी उसे बढ़ाकर 5 लख किया गया है बिहार में मखाना बोर्ड बनाया गया और असम में यूरिया का नए प्लांट की आधारशिला रखी जायेगी उसी तरह शिक्षा में हर अस्तर के छात्रों के लिए फेलोशिप योजना लाई गई चिकित्सा के क्षेत्र में हर साल अतिरिक्त मेडिकल कालेजों में 10000 अतिरिक्त सीट बढ़ाई जायेगी कैंसर मरीजों के लिए डे केयर सेंटर बनाया जाएगा रोजगार के क्षेत्र में अनुसूचित जाति जनजाति की महिलाओं को नए उद्योग लगाने के लिए 2 करोड़ तक का टर्म लोन दिया जाएगा यहां तक की सरकार ने वरिष्ठ नगरीकों को 50 हज़ार से ऊपर ब्याज मिलने पर टैक्स लगता था उसकी सीमा बढ़ाकर 1 लाख कर दिया।
डॉक्टर धर्मवीर तिवारी ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का यह स्वर्णिम युग चल रहा है जो अपना परचम पूरे विश्व में लहरा रहा है जिसके इकोनामी की चर्चा जिसके विकसित होने की चर्चा पूरे विश्व में है युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोले गए हैं ईस बजट में गरीब किसान बेरोजगार युवा महिलाऐं सबके विकास की गति को लगातार बढ़ने की चिंता की गई है भाजपा की सरकर में ईस देश के हर क्षेत्र में चाहे रोड कनेक्टिविटी हो, इंटरनेट कनेक्टिविटी हो ,एयर कनेक्टिविटी हो या रोजगार कनेक्टिविटी हो सारे क्षेत्रों में विकास के नए आयाम गढ़ा है।