सोनभद्र
टॉर्च की बैट्री फटने से 8 वर्षीय बालक का हाथ हुआ क्षतिग्रस्त

दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव में सोमवार को 8 वर्षीय अरविंद के दाहिने हाथ मे खेलते समय टॉर्च के बैट्री फट जाने से हाथ के परखच्चे उड़ गए। बघाडू गांव के अकेलवा महुआ टोला निवासी घायल बालक के परिजनों ने बताया कि अरविंद पुत्र शेर सिंह अपने घर के समीप टोर्च की बैटरी से गांव के कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते समय टॉर्च के कई बैटरी को तार से जोड़कर माईनस और प्लस का कनेक्शन कर रहा था। उसी समय अरविंद के दाहिने हाथ में बुरी तरह फट गया। जिससे बालक का हाथ जख्मी हो गया। साथ मे खेलने वाले बच्चों ने परिजनों को उक्त घटना की जानकारी दिया। परिजनों ने अरविंद को लेकर सीएचसी दुद्धी पहुँचे। जहां चिकित्सक डॉ विनोद सिंह ने उपचार कर हाथ की हालात को गंभीर स्थिती में देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।



