एकल में वैशाली व साहिब तथा ग्रुप डांस में हिंदुस्तान मेरी जान व गोविंद ग्रुप ने मारी बाजी

गणतंत्र दिवस पर अखंड भारत सांस्कृतिक महोत्सव एवं राष्ट्रीय सद्भावना समिति के बैनर तले रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न


दुद्धी, सोनभद्र। गणतंत्र दिवस पर अखंड भारत सांस्कृतिक महोत्सव एवं राष्ट्रीय सद्भावना समिति के बैनर तले आयोजित दो अलग अलग रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने खूब धमाल मचाया। अखण्ड भारत सांस्कृतिक महोत्सव के मंच पर एकल डांस में सुंदर प्रस्तुति से कार्यक्रम में शमां बांधने वाली प्रतिभाशाली बच्ची वैशाली अग्रहरि और ग्रुप डांस में हिंदुस्तान मेरी जान ने बाजी मारकर, विनर शील्ड व पुरस्कार पर कब्जा कर लिया।
तहसील प्रांगण में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता से इसमें प्रतिभाग करने वाले टैलेंटेड बच्चों की होंड़ लगने लगी है। करीब दस दर्जन बच्चों ने एकल एवं दो दर्जन ग्रुप डांस टीम ने देशभक्ति, लोकनृत्य एवं क्लासिकल डांस में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम दिये। दर्शकों से खचाखच भरे पंडाल में भीड़ दिन के 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक टिकी रही। इस इनामी प्रतियोगिता के एकल में वैशाली को प्रथम पुरस्कार एलसीडी टीवी,पिछले वर्ष के विनर 7 वर्षीय नटखट प्रांजल पांडेय को द्वितीय पुरस्कार रेंजर साइकिल एवं समीक्षा अग्रहरि को तृतीय पुरस्कार मिक्सर ग्राइन्डर एवं चमचमाती शील्ड प्रदान किये गये। तीन अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार ग्रुप डांस में हिंदुस्तान मेरी जान को प्रथम पुरस्कार चमचमाती शील्ड एवं 5100 रुपये नकद, मार्को डांसर ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार 3100 नकद व शील्ड तथा एआरओ ग्रुप को तृतीय पुरस्कार 2100 नकद एवं शील्ड प्रदान किया गया।
वहीं राष्ट्रीय सद्भावना समिति के मंच पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बच्चों ने खूब धमाल मचाया।यहां भी करीब दस दर्जन अक्ल व दो दर्जन ग्रुप ने हिस्सा लिया। इस इनामी प्रतियोगिता के एकल डांस में आयोजन समिति द्वारा प्रथम स्थान लाने वाली बच्ची साहिबा परवीन को एलसीडी टीवी व शील्ड, द्वितीय स्थान खुशी सोनी को रेंजर साइकिल व शील्ड तथा तृतीय स्थान आयुषी रावत को मिक्सर ग्राइंडर व शील्ड प्रदान किये गये।जबकि ग्रुप डांस में प्रथम स्थान लाने वाले गोविंद ग्रुप को 5100 नकद व शील्ड, द्वितीय स्थान की सुहाना आपगिरी नंदनी ग्रुप को 3100 नकद व शील्ड तथा तृतीय स्थान की वंशिका ग्रुप को 2100 नकद व शील्ड प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रवण सिंह गोंड़ एवं मुख्य संरक्षक कमलेश मोहन ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि नन्हें मुन्ने बच्चों के प्रतिभा को निखारने पर आधारित इस कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई दिया और बच्चों को पुरस्कृत किया। अखंड भारत मे निर्णायक की भूमिका के रुप में शिक्षक अर्चना, नित्यानंद मिश्र व ऋतु सोनी व सद्भावना समिति में गोरखनाथ अग्रहरि,संदीप तिवारी व मुकेश जायसवाल शामिल रहे। अंत में अतिथियों समेत सहयोगियों का अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। ततपश्चात आयोजन समिति के अध्यक्षद्वय संदीप कुमार गुप्ता व कमल कानू ने आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी सहयोगियों समेत अतिथियों का आभार जताया। संचालन समिति के उपाध्यक्ष सुमित सोनी व मनीष जायसवाल ने किया।




