सोनभद्र
मुख्य अभियंता ने किया कनहर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण

दुद्धी, सोनभद्र। कनहर सिचाई परियोजना का निरीक्षण कर पुनर्वास कालोनी व बांध के अन्य कार्यों का समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। वृहस्पतिवार को अमवार स्थित कनहर सिचाई परियोजना के मुख्य बांध व पुनर्वास कालोनी का निरीक्षण मुख्य अभियंता नीरज कुमार अधीक्षण अभियंता सुरेन्द्र नाथ पांडेय अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान विस्थापित परिवार से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। बिजली, पानी, सड़क, हॉस्पिटल सहित अन्य सुविधाएं नही मिलने की जानकारी लेकर सम्बंधित अधिकारियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। छूटे हुए विस्थापित परिवार को चिन्हित कर पैकेज का लाभ समय से देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रवि श्रीवास्तव, नंदलाल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



