विकास भवन सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री होगा–जागृति अवस्थी

सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त विकास भवन बनाए जाने हेतु सीडीओ ने किया गया अनोखा प्रयास
प्रयोग किए गए बोतल से बनाए गए कूड़ा दान
विभाग कूड़े के प्रबंधन हेतु टांगी गई बोरिया
सोनभद्र। विकास भवन को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाए जाने एवं कार्यालयों से निकलने वाले कूड़े के प्रबंधन के लिए विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी द्वारा एक अनूठा प्रयास किया गया। विकास भवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर विकास भवन में फैले हुए सभी तरह के कूड़े को इकट्ठा किया गया। विकास भवन में प्लास्टिक बोतल, प्लास्टिक, सीसा रैपर, गुटका के पन्नी सभी तरह के लगभग 2000 किलो से अधिक प्लास्टिक कूड़े इकट्ठा हुए तथा प्रयोग किए गए पानी के 1000 बोतल से प्लास्टिक बैंक बनाया गया जो अपने आप में यूज बोतल से अनूठा कूड़ा दान है। । विकास भवन में यूज बोतल को इकट्ठा करने के लिए बोतल में आकर का प्लास्टिक बैंक भी लगाया गया जिसमें सभी तरह के बोतल फेक सकते है। कार्यालय से निकलने वाले कूड़े के प्रबंधन के लिए विकास भवन के एक दीवाल पर सभी विभाग को स्थल आवंटित करते हुए विभाग बार बोरिया टांगी गई है, जिसमें विभागों में सफाई करने वाले कर्मचारियों के द्वारा सुबह जो भी प्लास्टिक, कागज एवं बोतल इकट्ठा होगा उसको इस बोरी में डाला जाएगा। विकास भवन के कूड़ा के उचित प्रबंधन के लिए अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र लोढ़ी से जोड़ा गया है।वहां का सफाई कर्मी ई रिक्शा के माध्यम से प्रत्येक 3 दिन में कूड़े को कलेक्ट कर आर आर सी पर निस्तारण के लिए ले जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि विकास भवन परिसर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त किया जाना है तथा यहां आने वाले सभी लोगों को जागरूक किया जाए कि गुटके के रैपर, प्लास्टिक एवं प्लास्टिक के बोतल इधर उधर नहीं फेंके उसको उचित स्थान पर निस्तारण के लिए डालें। सभी विभाग में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध कर दिया गया है एवं विभाग के कार्यालय में प्लास्टिक की बोतल की जगह स्टील एवं कांच की बोतल का प्रयोग किया जाए फाइल और डॉक पैड समूह के द्वारा जुट का बनाया जा रहा है जिसका प्रयोग करें। दिवाल पर जो बोरिया लगाई गई है जिस विभाग का सबसे कम प्लास्टिक/बोतल बोरी में इकट्ठा होगा इसका मतलब यह होगा कि वह विभाग सबसे कम प्लास्टिक का प्रयोग कर रहा है जिसको पुरस्कृत किया जाएगा। सभी कर्मचारियों का आह्वान किया कि हमको अपने विकास भवन को पूर्णतया साफ रखना है। प्लास्टिक से प्रयोग किए गए बोतल से कूड़ेदान का निर्माण किया गया है जो कि अपने आप में एक अनोखा निर्माण है तथा इसका एक संदेश है कि हम कचरे को भी पुनः प्रयोग कर अच्छी चीजों को बना सकते हैं।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी नामित शरण, डीसी मनरेगा, सैनिक कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित विभाग के सभी अधिकारी सहित विकास भवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



