राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत छात्रों को दिलाई शपथ
दुद्धी, सोनभद्र। शिवम इंटर कालेज महुली में गुरुवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को सपथ दिलाई गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के चिकित्सक डॉ संजय ने उपस्थित छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव,इसके नियंत्रण के उपाय समेत इससे होने वाले बीमारियों को विस्तार से बताया।
बताया कि तम्बाकू में मौजूद 4000 जहरीले तत्व विभिन्न बीमारियों जैसे बालों का झड़ना, मोतियाबिंद, दांत में सड़न, फेफड़ों का कैंसर,दिल की बीमारी, पेट का अल्सर, बदरंग अंगुलियां, विकृत शुक्राणु, गैंग्रीन इत्यादि बीमारियों का कारण बनते हैं जिसके कारण व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो जाती है। बताया कि सबसे पहले होने वाले मौत के कारणों में टीबी की बीमारी भी इसी तम्बाकू के सेवन से होता है।
छात्र- छात्राओं से आयोजित कार्यक्रम से सम्बंधित सवाल भी पूछे गए। तीन अव्वल छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया। कक्षा 11 की ताहिरा परवीन को प्रथम स्थान, कक्षा 10 की वंशिका जायसवाल को द्वितीय स्थान तथा चन्दा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुए।
इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।