---Advertisement---

शक्तिनगर पुलिस ने 4 शातिर चोर को किया गिरफ्तार

By Naushad Ansarie

Published on:

---Advertisement---

शक्तिनगर/सोनभद्र शक्तिनगर पुलिस ने 4 शातिर चोर को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सोनभद्र में चोरी पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत शक्तिनगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 08/2025 धारा 305, 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकरण में बरामदशुदा माल एक अदद बक्से में 02 अदद थाली फूल का, 03 अदद कटोरा फूल का, 01 अदद लोटा फूल का, 02 अदद आधार कार्ड आदि के साथ 04 नफर अभियुक्तगण 1. राकेश कुमार पुत्र सुरेश राम उम्र करीब 24 वर्ष निवासी काली मंदिर बस स्टैण्ड थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र 2. सोनू स्वीपर पुत्र गोविन्दा स्वीपर उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड शक्तिनगर थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र 3. मोनू विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा विश्वकर्मा उम्र करीब 20 वर्ष निवासी पीडब्लूडी मोड़ के पास थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र व 01 नफर बाल अपचारी उम्र करीब 16 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 सदाशिव राय थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।
2. हे0का0 सुलिन्दर यादव थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।
3. का0 अमित कुमार चौहान थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।
4. का0 सोनू कुमार सिंह थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।
5. का0 विनय कुमार थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।

2 Views
BREAKING NEWS
घोरावल पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के सामान तमंचा कारतूस के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार दुराचार के दोषी डब्लू को 10 वर्ष की कठोर कैद एफएमजीई क्वालीफाई कर अम्बिकापुर की फलक ने चिकित्सा जगत में बजाया कामयाबी का डंका ट्रक से डीजल चोरी करने वाले 3 आरोपी को भारी मात्रा मे डीजल,कार,तमंचा कारतूस के साथ अनपरा पुलिस ने कि... जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह गोंड ने जरूरत मंदो के बीच किया कंबल वितरण सहभोज में म्योरपुर ब्लाक प्रमुख ने अंगवस्त्र से पत्रकारों की किया सम्मानित बकरिहवा से बीजपुर तक खंडहर सड़क का दिन पूरा फरवरी से मार्च तक पूरा करने की योजना ब्लॉक प्रमुख ने किया बड़ा देव स्थल,सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत चार दिवसीय युवा शिविर का किया गया दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन
Download App