---Advertisement---

विरासत बचाने के लिए उपवास पर बैठी वल्लुरू लता और गंगावारपु शिवपार्वती

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

वाराणसी (जगत भाई)।

*न्याय के दीप जलाएं-100 दिनी सत्याग्रह*

गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने चल रहे सत्याग्रह का *आज 54 वां दिन* है। इस सत्याग्रह में अब तक उड़ीसा,पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र,राजस्थान और मध्य प्रदेश की भागीदारी हो चुकी है। 1 से 5 नवंबर 2024 तक आंध्र प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सर्वोदय साथी सत्याग्रह में भाग ले रहे हैं ।

भारत के महान संतों और स्वतंत्रता आंदोलन में विकसित हुए *आईडिया ऑफ़ इंडिया* की विरासत को बचाने के लिए 11 सितंबर (विनोबा जयंती) से सर्व सेवा संघ के आह्वान पर *”न्याय के दीप जलाए जलाए -100 दिवसीय सत्याग्रह* जारी है जो 19 दिसंबर 2024 को संपन्न होगा। इस सत्याग्रह के समर्थन में इलाहाबाद, अकोला, पटना, वर्धा, कटक, भुवनेश्वर सहित उड़ीसा के 14 स्थानो पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कई कार्यक्रम सर्वोदय मंडल की ओर से हुए हैं तो कुछ समान विचार वाले संगठनों, जैसे- लोक समिति लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान, आइकैन द्वारा आयोजित किए गए हैं।

आज के सत्याग्रह *वल्लुरु लता और गंगावारपु शिवपार्वती* उपवास पर बैठी है। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले की रहने वाली *वी लता* प्रदेश सर्वोदय मंडल की उपाध्यक्ष है। वे राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ नामक संगठन में सक्रिय सदस्य की भूमिका भी अदा कर रही है। दिशा फाउंडेशन एवं लायंस क्लब में भी उनका नियमित योगदान रहता है।

*इस परिसर का गिराया जाना राष्ट्रीय आपदा है – वी लता*

वी लता कहती है कि सर्व सेवा संघ का यह केंद्र स्वतंत्रता आंदोलन के महान नेताओं,उनके कृत्यों और बलिदान का यादगार प्रतीक रहा है। हमारे राष्ट्रीय जीवन के लिए यह एक *मील का पत्थर* है। इसके विध्वंस को राष्ट्रीय आपदा की तरह देखा जाना चाहिए और जब आपदा आती है तो सब लोग एकसाथ आकर उस संकट को दूर करने में लग जाते हैं। हम भी यहां इसलिए आए हैं कि गलत के प्रतिवाद में हमारी भागीदारी भी दर्ज हो जाए। साथ ही हम यह भी चाहते हैं कि रेलवे एवं उत्तर प्रदेश सरकार को इस मुद्दे पर पुनर्विचार करना चाहिए और इसे सर्व सेवा संघ को सम्मान सहित वापस सौंप देना चाहिए।

आज के उपवास पर बैठी *गंगावारपु शिवपार्वती* विजयवाड़ा जिले से हैं। उन्होंने एम ए,B.Ed करने के पश्चात शिक्षण कार्य को अपना लिया और अभी जाह्नवी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं। सर्वोदय विचार से जुड़ी हुई शिवपार्वती आंध्र प्रदेश स्कूल एसोसिएशन में भी सक्रिय है। वे स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता भी करती है।

*राजघाट परिसर राष्ट्रीय विरासत है – शिवपार्वती*

शिवपार्वती का कहना है कि राजघाट परिसर राष्ट्रीय धरोहर है। यह परिसर युवाओं को स्वतंत्रता आंदोलन तथा उसके पश्चात राष्ट्रीय नवनिर्माण के रचनात्मक प्रयासों से परिचय कराती रही है। यहां के पुस्तकालय में दशकों से दुर्लभ पुस्तके और पांडुलिपियां संरक्षित थी जिसे नष्ट कर दिया गया। यह तो एक अपराध की तरह है। इतना ही नहीं, सरकार ने छल और बल का भी इस्तेमाल किया है जो अनैतिक है। अन्याय का प्रतिकार और न्याय का मार्ग प्रशांत करना हमारे सत्याग्रह का लक्ष्य है।

आज के सत्याग्रह में उपवासकर्ता *वी लता और गंगावारपु शिवपार्वती* के अलावा सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल, उत्तर प्रदेश सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष राम धीरज, आंध्र प्रदेश सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष एन रामबाबू नायडू,सर्व सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ के संयोजक भूपेश भूषण, वरिष्ठ गांधीवादी अलख भाई, लेखक एवं पत्रकार शक्ति कुमार, तारकेश्वर सिंह, लोक समिति आश्रम के प्रमुख नंदलाल मास्टर, मध्य प्रदेश सर्वोदय मंडल के राजेश मानव, दत्ता मनी, जी रवि कुमार, जी प्रदीप कुमार, एन एस किरण, सुरेंद्र नारायण सिंह, अभिषेक यादव, जमील, इम्तियाज अहमद, लोक चेतना समिति की चारु पूनम, महेंद्र राठौर सिराज अहमद, राजहंस, मेराज अहमद, अजहर खान, डॉक्टर रहमान, एडवोकेट रामदुलार, अनूप श्रमिक, राधेश्याम शर्मा, जागृति राही आदि शामिल हुए।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

3 Views
BREAKING NEWS
तबादला एक्सप्रेस पटरी पर इंस्पेक्टर समेत कई चौकी इंचार्ज इधर से उधर 50 रनों से पीडीडीयू नगर रेलवे को हराकर चोपन फाइनल में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कुलभूषण पांडेय ने पर्चा लिया वापस सामुहिक दुष्कर्म: दोषी हीरालाल को उम्रकैद पाक्सो एक्ट: दोषी सत्यनारायण चौहान को 5 वर्ष की कठोर कैद तेज रफ्तार जा रही टेलर के चपेट में आने से मजदूर गम्भीर रुप से जख्मी राजकीय बालिका इंटर कालेज से निकली आत्मरक्षा प्रशिक्षण रैली संविधान के निर्माण में डॉ अम्बेडकर की भूमिका महत्वपूर्ण-सुरेन्द्र अग्रहरि ब्लॉक प्रमुख ने अंगवस्त्र भेट कर पत्रकारों को किया सम्मानित आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल जरूरी -- महाप्रबंधक
Download App