बीजपुर(रामजियावन गुप्ता)थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आगामी छठपूजा महापर्व को लेकर जलाशयों के किनारे घाटों की साफ सफाई के कार्यक्रम तेज कर दिए गए हैं।क्षेत्र के जरहा स्थित अजीरेश्वर धाम,दूधहिया मंदिर,एनटीपीसी सूर्य कुण्ड, छिच्छी नदी,नेमना,बीजपुर सब्जी मंडी,शिव मंदिर सहित अनेक जलाशयों के किनारे घाटों की साफ सफाई का कार्यक्रम जोर पकड़ लिया है।बताते चले कि आगामी पाँच नवम्बर से नहाय खाय के शुरू होने वाला महापर्व का 6 नवम्बर को खरना 7 नवम्बर को ठाढ़ उपास 8 नवम्बर को सूर्य अर्घ के बाद पारन किया जाएगा।
छठ पूजा की तैयारी जोरों पर, घाटों की साफ सफाई में जुटे सामाजिक संगठन
Published on: