सोनभद्र
सोन तट पर होगा छठ पूजा का आयोजन

चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) सोन तट पर होगा छठ पूजा का आयोजन। चोपन सोनभद हर वर्ष की बात इस वर्ष की सोन के तट पर छठ पूजा का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर नगर पंचायत चोपन द्वारा तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है सभी घाटों की सफाई रंग रोगन व घाटों की सीढीओ की मरम्मत का काम भी लगातार चल रहा है।




