—-मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा बालिकाओं के लिए बालीबाल का आयोजनबीजपुर(रामजियावन गुप्ता) युवा जनकल्याण सेवा संस्था के तत्वावधान में रविवार को डोडहर में एक दिवसीय बालीबाल का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान डोडहर के पी पाल ने सर्वप्रथम फील्ड में पूजा अर्चन करने के बाद फीता काटकर खेल को आरम्भ कराया। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा कि पहली बार बालिकाओं के लिए बालीबाल का आयोजन हुआ है। उद्धघाटन मैच ब्लैक बर्ड्स और रेड राइडर के बीच खेला गया जिसमें रेड राइडर ने ब्लैक बर्ड्स पर
21-14,21-8 जीत दर्ज की। निर्णायक की भूमिका सुरेन्द्र सिंह,नंदलाल ने निभाई।प्रतियोगिता में मुख्य रूप से
रामरतन,राम बरन वैश्य,रामसजीवन और युवा जनकल्याण सेवा संस्था के रामप्रताप पनिका,राजेश, विष्णु दयाल,नंदलाल,बाल मुकुंद, सालिक राम,वीरेंद्र कुमार,श्रीकांत जायसवाल, रूपेश कुमार गुप्ता के साथ साथ भारी संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रामदयाल वैश्य ने किया।
डोडहर में एक दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ उद्धघाटन
Published on: