बीजपुर (रामजियावन गुप्ता)एनटीपीसी रिहंद राख बंधे से राखी लोड सैकड़ो हाइवा प्रतिदिन बेख़ौफ़ सड़क पर मौत बन कर दौड़ रही हैं सम्बन्धित थानों की पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। वाहन चालक रात हो दिन चंद रूपयों के इनाम की लालच में अधिक ट्रिप लगाने में दर्जनों इंसान सहित अब तक सैकड़ों पुशुओं को मौत के घाट उतार चुके हैं।आयेदिन सड़क हादसा हो रहा है बावजूद प्रबन्धन और प्रशासन कान में तेल डालें पड़ा है।बीजपुर से बकरिहवा तक 25 किलोमीटर की सड़क ओवरलोड़ के कारण दो वर्ष से गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है बारिश में सड़क की पटरी कट कर अब सड़क सिकुड़ती जा रही है सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे मौत का कारण बने हुए हैं राखी लोड हाइवा और ट्रेलर कैबिन के ऊपर भोंपू लगा कर तेज आवाज में भद्दे भद्दे गाना बजाने में ब्यस्त रहते हैं राहगीरों की माने तो रात में तो नशे की हालत में डीपर तक नही देते इन वाहन चालकों लिए मोटर वाहन के नियम कानून सब जेब मे है।एक ही रंग में सैकड़ों हाइवा सड़क पर राख ले कर दौड़ते हैं दुर्घटना के बाद कौन हाइवा जिम्मेदार है यह पुलिस को भी पता नही चुकी मौका देख हाइवा सहित चालक फरार हो जाता है और पुलिस अज्ञात वाहन के नाम केश दर्ज कर मामले की इतिश्री कर देती है।सूत्रों पर भरोसा करें तो साल दो साल से इस राजमार्ग पर भूल कर भी आरटीओ या एनजीटी की टीम नही आई यही कारण है कि नकटू से केवल जरहा तक कई ट्रक राख सड़क किनारे गिराई गयी है जो बरसात में बहकर रिहंद जलाशय को प्रदूषित कर रही है और आम जनजीवन के लिए काल बनी हुई है।
---Advertisement---