सोनभद्र

मुहर्रम की सप्तमी को कर्बला पर उमड़ा अकीदतमंदों का हुजूम

सीओ प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मनोज सिंह अपने अधीनस्थों के साथ रहे मुस्तैद

दुद्धी, सोनभद्र। मुहर्रम की सप्तमी के अवसर पर रविवार को सांयकाल से ही नगर के अलग-अलग स्थानों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। अपराह्न 4 बजे से रेलवे स्टेशन मोड़ बढनीनाला स्थित कर्बला पर अक़ीदतमंद महिला-पुरुषों के अलावा भारी संख्या में बच्चों का आवाजाही जो शुरू हुई तो आवागमन का यह कार्यक्रम देर शाम तक अनवरत जारी रहा। अखाड़ा कमेटी द्वारा सप्तमी के पूर्व कर्बला को रंग-रोगन कर आकर्षक विद्युत झालरों व मास्क लाइट से रोशनाश किया गया था। इसके अलावा समूचे कब्रिस्तान परिसर की साफ-सफाई कर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई थी। कर्बला के मुख्य द्वार पर टेंट-शामियाना लगवाकर ध्वनि विस्तारक यंत्र से माकूल इंतज़ाम और व्यवस्था सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश की एनाउंसिंग अखाड़ा कमेटी के सदर सेराज खान द्वारा किया जाता रहा। इंतजामिया कमेटी की कार्यप्रणाली से खुश जायरीनों द्वारा कमेटी को आर्थिक सहयोग भी प्रदान की गई जिसकी बाकायदा माइक से उदघोष की जाती रही। अकीदतमंद लोग कब्रिस्तान पहुंच कर अपने मरहुमीन की कब्रों पर फ़ातेहा पढ़ी। वहीं कर्बला पहुंच शहीदाने कर्बला इमाम हसन-हुसैन के नाम तबर्रुख पेश कर फातेहा दिलाई। जायरीनों के लिए कस्बे के चंद लोग जिनमें जामा मस्जिद के पूर्व सदर अय्यूब खान व इब्राहिम खान द्वारा तबर्रुख तकसीम किया गया। कर्बला पर हुसैनी नौजवान कमेटी के अध्यक्ष सहनवाज खान उर्फ़ सोनू, नायब सदर आमिर खान, महताब खान,सेराज खलीफा, अरसद खलीफा, अफसार अहमद, नौसाद अली, चीन्टू कुरैशी, अरमान सिद्दीकी, अशफाक शाह, फिरोज खलिफा, जमील अहमद, एखलाक अहमद आदि लोग इंतजाम में मशगूल रहे। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में कोतवाल मनोज सिंह, महिला थानाध्यक्ष संतु सरोज, एसएसआई काशी सिंह कुशवाहा, कस्बा इंचार्ज संजीव कुमार राय, रमेश यादव सहित कई अन्य दरोगा भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ मुस्तैद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सड़क के बीचो-बीच गहरा गड्ढा दुर्घटना को दे रहा दावत खनन हादसे में मृतकों के परिजनों को 50, 50 लाख रुपए मुआवजा और हर प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ दिया... अपडेट - खनन विभाग की लापरवाही से खदान धसने से कई लोगो के दबे होने के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस... जनजातीय गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोनभद्र दौरा यात्री शेड और नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया खनन विभाग की घोर लापरवाही खदान मे पत्थर दरकने से खदान धसा कई लोगो की दबे होने की आशंका ग्रामीण सांस्कृतिक सम्मेलन सोनदर्पण-2.0 का आयोजन बिहार चुनाव में एनडीए की जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर मांगों को लेकर लेखपाल आज धरने पर बैठे सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
Download App