Trusted Online Taxi Booking Services in India

Book Now
सोनभद्र

धर्म परिवर्तन सम्बन्धी प्रकरण में वांछित 09 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार

-भारी मात्रा में ईसाई धर्म में धर्मातंरित किये जाने वाली पुस्तक व प्रचार प्रसार से सम्बन्धित सामाग्री बरामद

सोनभद्र (नीरज भाटिया)। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 269/23 धारा- 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021 में वांछित 09 नफर अभियुक्तगण 01. जय प्रभू पुत्र नटराज निवासी एस0एम0 नगर नं0 51 नन्दनम-35 थाना टेनावेट जिला चेन्नई (तमिलनाड़ू) हाल पता ग्राम पटवध थाना चोपन जनपद सोनभद्र, 2. अजय कुमार पुत्र शारदा प्रसाद निवासी मुसही थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, 3. चेक्का इमैनुएल पुत्र प्रसन्न कुमार निवासी यनमल कुदुरू थाना आटोनगर जिला कृष्णा विजयवाणा (आन्ध्र प्रदेश) हाल पता सिन्दुरिया (तुलसी एकेडमी के बगल में ) थाना चोपन सोनभद्र, 4. राजेन्द्र कोल पुत्र स्व0 मंगल निवासी तियरा कलाँ थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र, 5. छोटू उर्फ रंजन पुत्र स्व0 रामपति निवासी मुसही थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, 6. परमानन्द पुत्र गुलाब निवासी पड़रीकलाँ थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र, 7. सोहन उर्फ रंजीत पुत्र स्व0 हृदय नारायण निवासी मुसही थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, 8. प्रेमनाथ प्रजापति पुत्र स्व0 गौरीशंकर निवासी धर्मदास पुर थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र 9. रामप्रताप पुत्र श्रीनाथ निवासी बबुरी थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को दिनांक 30.11.2023 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम पटवध थाना चोपन जनपद सोनभद्र से समय 19.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* अभियुक्तगणों द्वारा आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र की भोली जनता को विभिन्न प्रलोभन जैसे चंगाई सभा का आयोजन करके, आर्थिक रूप से विभिन्न अवसरों पर उनकी आवश्यकताओं का लाभ उठाकर, धन, वस्तु एवं अन्य आवश्यक सामाग्री बाटकर, उसे ईसाई धर्म में जोड़ने व भ्रमित करने, बड़ी संख्या में ईसाई धर्म में धर्मातंरित किये जाने, हेतु उत्प्रेरित करने का प्रयास किया जाता था ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –*
1. जय प्रभू पुत्र नटराज निवासी एस0एम0 नगर नं0 51 नन्दनम-35 थाना टेनावेट जिला चेन्नई (तमिलनाड़ू) हाल पता ग्राम पटवध थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
2. अजय कुमार पुत्र श्री शारदा प्रसाद निवासी मुसही थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
3. चेक्का इमैनुएल पुत्र प्रसन्न कुमार निवासी यनमल कुदुरू थाना आटोनगर जिला कृष्णा विजयवाणा (आन्ध्र प्रदेश) हाल पता सिन्दुरिया (तुलसी एकेडमी के बगल में ) थाना चोपन सोनभद्र।
4. राजेन्द्र कोल पुत्र स्व0 मंगल निवासी तियरा कलाँ थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र।
5. छोटू उर्फ रंजन पुत्र स्व0 रामपति निवासी मुसही थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
6. परमानन्द पुत्र गुलाब निवासी पड़रीकलाँ थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र।
7. सोहन उर्फ रंजीत पुत्र स्व0 हृदय नारायण निवासी मुसही थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
8. प्रेमनाथ प्रजापति पुत्र स्व0 गौरीशंकर निवासी धर्मदास पुर थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र।
9. रामप्रताप पुत्र श्रीनाथ निवासी बबुरी थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।

*बरामदगी का विवरण-*
*1.* बाईबिल पुस्तक 10 अदद, *2.* पवित्र शास्त्र पुस्तक 13 अदद, *3.* जागो भारत हिन्दुस्तान पुस्तक 03 अदद, *4.* ग्लोबल डे आफ प्रेयर टीम पुस्तक 03 अदद, *5.* परमेश्वर और परिवार पुस्तक 03 अदद, *6.* सबसे महान रहस्य पुस्तक 01 अदद, *7.* प्रभु का आनन्द पुस्तक 01 अदद, *8.* प्रभु इशा मशीह पुस्तक 01 अदद, *9.* बहुत काम पुस्तक 01 अदद, *10.* महान छूटकारा पुस्तक 42 अदद, *11.* हू इज गाँड पुस्तक 01 अदद, *12.* प्रार्थना पम्पलेट 307 अदद, *13.* होली बाईबिल पुस्तक 01 अदद, *14.* सामाजिक जनसाधारण अगुवा स्वास्थ प्रशिक्षण पाठ्य क्रम (बाइन्डिग) पुस्तक 01 अदद, *15.* एडवान्स लीडर सीप ट्रेनिंग पुस्तक 01 अदद, *16.* आजादी के गीत पुस्तक 01 अदद, *17.* बेकप इण्डिया पुस्तक 01 अदद, *18.* नया नियम पुस्तक 01 अदद, *19.* यिशू के साथ नया जीवन पुस्तक 01 अदद, *20.* जीवन एक पहेली पुस्तक 01 अदद, *21.* कलवरी मार्ग पुस्तक 01 अदद, *22.* चालिस पर्वत शिखरे पुस्तक 01 अदद, *23.* स्व0 निर्वाचन पुस्तक 01 अदद, *24.* एक व्यक्ति के कारण हुआ नुकसान पुस्तक 01 अदद, *25.* परमेश्वर की महिमा का पुनरागमन पुस्तक 01 अदद, *26.* सात स्वर्गीय बाते पुस्तक 02 अदद, *27.* देखो मै एक नया काम करूगां पुस्तक 01 अदद, *28.* आनन्द मय वैवाहिक जीवन के लिये ईश्वरीय सिद्धान्त पुस्तक 02 अदद, *29.* विजय की प्रधान सड़क पुस्तक 01 अदद, *30.* क्या आप अपने परमेश्वर से मिलने के तैयार है पुस्तक 05 अदद, *31.* आर यू रेडी टू मीट योर गाँड पुस्तक 01 अदद, *32.* क्यूट टाईम पुस्तक 01 अदद, *33.* रिवाईवल क्रिस्ट्रेमिनेटी पुस्तक 01 अदद, *34.* द क्रास द क्रिसमस लाईफ पुस्तक 01 अदद, *35.* सम्पूर्ण सूरक्षा पुस्तक 01 अदद, *36.* सच्ची स्वंत्रता पुस्तक 01 अदद, *37.* हमारी मीरास पुस्तक 01 अदद, *38.* जयवन्त का रहस्य पुस्तक 01 अदद, *39.* उ0प्र0 के लिये प्रार्थना पुस्तक 01 अदद, *40.* लैपटाप डेल कम्पनी 01 अदद, *41.* टाकिंग बाईबल आईडियों टेप 05 अदद, *42.* डायरी 2018- 01 अदद, *43.* कन्वेन्सन सांग सीडी 01 अदद *44.* मोबाईल 06 अदद, *45.* ATM कार्ड 03 अदद, *46.* आधार कार्ड 01 अदद ।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम -*
1- विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
2- व0उ0नि0 उमाशंकर यादव थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
3- उ0नि0 योगेन्द्र पाण्डेय थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
4- हे0का0 नागेन्द्र कुमार पटेल थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
5- हे0का0 सत्यप्रकाश मौर्या थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
6- हे0का0 योगेश चन्द्र मौर्या थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सौहार्द एवं भाई चारे का प्रतीक है होली महापर्व आर पी सिंह म्योरपुर हवाई पट्टी परिसर में आग से मचा हड़कंप, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मामले मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह समेत ... अपडेट होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पे रंगदारी के नियत से हमला करने... Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास गोली चलने की जनचर्चा 2 घायल पुलिस मौके पर होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने उड़ाये अबीर गुलाल एसओजी एंव चोपन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सात गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम दुद्धी ने किया बैठक होली और रमजान के मद्देनजर पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने रेणुकुट मे निकाला फ्लैग मार्च कम्पोजिट विद्यालय मे धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव
Download App