सोनभद्र

पुलिस वेरिफिकेशन के खिलाफ डीएलसी को सौंपा पत्रक

गेट पास की जगह रोजगार कार्ड बनाने की मांग
अनपरा, सोनभद्र। अनपरा व ओबरा तापीय परियोजना में हर छह माह में ठेका मजदूरों के पुलिस वेरिफिकेशन कराने के प्रबंधन के तुगलकी फरमान के खिलाफ ठेका मजदूर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने श्रम बंधु दिनकर कपूर के नेतृत्व में उप श्रम आयुक्त पंकज सिंह राणा को पत्रक सौंपा. पत्रक पर अनपरा व ओबरा परियोजना के सैकड़ों मजदूरों का हस्ताक्षर था. प्रतिनिधिमंडल ने डीएलसी से कहा कि ठेका मजदूर भी नागरिक हैं और उनके साथ अपराधियों जैसा बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए. अपने श्रम से परियोजनाओं को संचालित करने वाले ठेका मजदूरों से विधि के विरुद्ध मांगा जा रहा पुलिस वेरिफिकेशन उनका अपमान है. विधिक स्थिति यह है कि ठेका मजदूर कानून के अनुसार ठेका मजदूरों का रोजगार कार्ड बनाया जाना चाहिए. लेकिन इसकी जगह जनपद के सभी उद्योगों में गेट पास बनाने जैसी गैर कानूनी व्यवस्था चलाई जा रही है. उसमें भी अनपरा और ओबरा में हर 6 माह में पुलिस से वेरिफिकेशन मांगा जा रहा है. यह सवाल श्रम बंधु की बैठक में भी उठा था और पुलिस और प्रशासन ने साल में एक बार वेरीफिकेशन की बात की थी. लेकिन इसे भी प्रबंधन मानने को तैयार नहीं है. डीएलसी से मांग की गई कि मजदूरों के मौलिक अधिकार की गारंटी की जाए सिर्फ एक बार की पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए और गेट पास की जगह रोजगार कार्ड मजदूरों को दिया जाए. प्रतिनिधिमंडल में ठेका मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष कृपाशंकर पनिका, संयुक्त मंत्री मोहन प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य शेख इम्तियाज, कृष्णा यादव, नीरज सिंह, पवन गुप्ता आदि लोग रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत पूर्व गृहमंत्री ने लिया कनहर सिंचाई परियोजना का जायजा बीईओ ने समर कैंप में बच्चों का किया उत्साहवर्धन म्योरपुर पुलिस ने करहिया किरबिल के जंगलों में की काम्बिंग रेणुकूट त्रिपाठी मोबाइल दुकान से चोरी का चंद्रभान सिंह ने खुलासा कर 33 हजार के साथ आरोपी को किया गिर... कैबिनेट मंत्री/पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सूर्यप्रताप शाही का आगमन कल दिल्ली में हुए जघन्य हत्या के आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर एवीबीपी ने दहन किया पुतलादिल्ली ... मांची पुलिस द्वारा सड़क मार्ग से बिहार राज्य में वध हेतु ले जा रहे 4 गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया ग... आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन
Download App