दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। बहुदेशीय कनहर सिंचाई परियोजना अमवार में मंगलवार को दोपहर बाद पहुंचे मुख्य अभियंता इंजीनियर हर प्रसाद ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया।मुख्य बांध रॉक फिल सहित अन्य कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
गेस्ट हाउस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मार्च-अप्रैल में मुख्य बांध (स्पेलवे) व बाई राकफिल का निर्माण कार्य बरसात से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा और कुडवा मे टनल निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिसे पुर्ण करने मे अभी एक वर्ष से अधिक समय लग सकता है। वही निर्माण कार्य मे बजट के बारे में बताया कि अगले वित्तीय वर्ष मे बजट आने की संभावना है, परियोजना निर्माण मे बजट की कमी नही है। बरसात से पूर्व गेट के लेवल (255) तक डूब से विस्थापितों को हटाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि परियोजना अपने निर्धारित समय पर पूर्ण हो जाएगी।
इस मौके पर कनहर सिचाई परियोजना के अधिक्षण अभियंता सुमंत अग्रवाल, दिपक कुमार,अधिशासी अभियंता ,विनोद कुमार,बीर बहादुर,मैनुदिन, राम आशीष,अभियंता रवि श्रीवास्तव,संजय गुप्ता,जेई नन्दलाल व कार्यदाई संस्था के सत्यनारायण राजू, डीजीएम वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।