दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में मंगलवार को एक अनियंत्रित बाइक सवार चरवाहे को मारा जोरदार टक्कर बाइक सवार सहित चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए। क्षेत्र के धनौरा गांव के जपला टोला में दुद्धी जा रहा बाइक सवार एक चरवाहे को जोरदार टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना स्थल से ग्रामीणों ने घायल रिकेश पुत्र रामधनी गुप्ता व दीना यादव निवासी जपला, धनौरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया। जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए रिकेश को ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया। वहीँ परिजनों ने घायल दीना यादव को झारखंड के डालटनगंज के लिए ले गए। दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)