सोनभद्र

राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड ने गरीबो असहायो के बिच मे किया कंबल का वितरण

गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) समाज कल्याण अनुसूचित जाति एंव जनजाती कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड ने रविवार को कनछ ग्राम पंचायत भवन मे शिविर लगाकर भीषण ठंड व शीतलहर से बचाव के लिए ,असहाय, निर्धन, व विकलांगो तथा जरूरत मंदो को कंबल वितरण किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों की सरकार है गरीबों के लिए जन कल्याणकारी योजना में चलाया जा रहा है जिससे गरीबो असहायो की समस्या दुर हो सके।उत्तर प्रदेश सरकार इस भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए निर्धन,असहाय वृद्धजन,विकलांगों में कंबल वितरण कराया जा रहा है।तकरीबन 400 कंबल कनछ ग्राम पंचायत मे आज वितरण किया है आगे जरूरत मंदो को चिन्हित कर के सभी ग्राम पंचायतो मे कंबल का वितरण कराया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आदिवासियो गरीबो के उद्धान के लिए घर घर मे बिजली हर घर मे नल योजना आवास,शौचालय चला रही है गरीबो जरूरत मंदो के लिए तमाम कार्य कर रही है जल्द ही पटवध- बसुआरी मार्ग का निर्माण होगा जिसकी एनओसी वन विभाग से मिल गयी शेष सैचुरी रेंज होने के नाते बीस किलोमीटर की एनओसी बाकी है जिसे दिलाने का प्रयास हो रहा है एनओसी मिलते ही यह मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा यह मार्ग निर्माण हो जाने से लोग बिहार राज्य तक की यात्रा कर सकेंगे। इस अवसर पर उनकी धर्म पत्नी चोपन ब्लाक प्रमुख लीला देवी, एसडीएम ओबरा राजेश सिंह, तहसीलदार ओबरा शुनील कुमार, ग्राम प्रधान कनछ कनई गोंड, संजीव त्रिपाठी,दीपक दुबे सरद कुमार गोंड, गुड्डु गोंड गजान्द गुप्ता समेत भारी संख्या मे नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अपना दल एस के वरिष्ठ नेता श्यामाचरण गिरी ने किया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ डीआईजी रेंज मिर्जापुर ने सोनभद्र मे तैनात दर्जनो इंस्पेक्टर को मिर्जापुर भदोही जिला ट्रांसफर किया कुएं में गिरने से 6 वर्षीय मासूंम बच्चे की मौत बाल संसद चुनाव में सानिया बनी प्रधानमंत्री शौर्य जागरण यात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने किया फूल बरसा कर स्वागत अग्रहरि समाज की बैठक में महाराज अग्रसेन की जयंती मनाने पर हुई चर्चा रेलवे लाइन पर मिला दिव्यांग युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल
Download App