दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस. अंसारी)। राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में शुक्रवार को कैम्पस प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य जी एस यादव की अध्यक्षता में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम में उपस्थित 325 अभ्यर्थियों का कैरियर काउंसलिंग किया गया। मेले में फ्रोनेसिस वर्चु प्राइवेट लिमिटेड ने अपने क्लाइंट पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड अहमदाबाद महाराष्ट्र के लिए राजकीय आईटीआई एवं निजी आईटीआई के लगभग 325 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। मेले में कंपनी द्वारा प्रथम दृष्टया 137 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर प्लेसमेंट प्रभारी गोपाल दास, फ्रोनेसिस वर्चु प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक अधिकारी क्रिशान गुप्ता, अमर कुमार सोनकर सहित आईटीआई के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।