आरंगपानी के झरईल टोला में बसपा कार्यकर्ताओं ने मनाया मायावती का जन्मदिन, जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण

म्योरपुर /सोनभद्र (विकास अग्रहरि)
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आरंगपानी के झरईल टोला में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने मुखिया बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी का जन्मदिन मनाया , और कई दर्जन लोगों को कंबल वितरण किया, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देव शाय सिंह उरेती एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मिशन गायिका अंशु गौतम उपस्थित रहे, कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशी आरंगपानी राजू कुमार गुप्त, ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया, कार्यक्रम मुख्य रूप से रिचक राम , मनोज कुमार टेंट हाउस, प्रधान प्रत्याशी संतोष भास्कर, नवरत्न गोड़, रामजीत गोड़ क्षेत्र पंचायत सदस्य, शिव संपत गोड़, राम प्रसाद गोड़, बनवारी साव, अनिल कुमार सोनी, अर्जुन प्रताप भानु, रामदास भारती, आदि कई दर्जन लोग मौजूद रहे
इस विस्तार पूर्वक बने हैडिंग के साथ न्यूज़ पेपरके लिए


