शराब दुकान मे चोरी का अखिलेश मिश्रा ने खुलासा कर तीन शातिर चोर को शराब के साथ किया गिरफ्तार

सोनभद्र शराब दुकान मे चोरी का अखिलेश मिश्रा ने खुलासा कर तीन शातिर चोर को शराब के साथ किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी सदर राज सोनकर के मार्गदर्शन मे पन्नूगंज एसएचओ अखिलेश मिश्रा के निर्देशन में थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा था। पन्नूगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पकरहट में तीन संदिग्ध व्यक्ति नहर के रास्ते इधर उधर घूमते हुए ग्राम सिकरिया की ओर जा रहे हैं, जो पकरहट स्थित देशी शराब व बीयर की दुकान से हुई चोरी की घटना में संलिप्त प्रतीत हो रहे है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई। पुलिस बल को देखकर तीनों संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया कि पकरहट स्थित देशी शराब व बीयर की दुकान में चोरी की थी तथा आज पुनः चोरी की नीयत से रेकी कर रहे थे। आरोपी का चालान कर दिया गया है।
बरामद का विवरण
1. ₹14,160/- नकद
2. 02 पेटी में कुल 90 अदद देशी शराब (बंटी-बबली)
3. एक झोले में 44 पीस देशी शराब (बंटी-बबली)
4. एक झोले में 16 अदद बीयर कैन (TUBORG)
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
1. साहिद पुत्र शमीम, निवासी ग्राम पगिया करमा
2. ओम प्रकाश पुत्र जमुना प्रसाद, निवासी ओईनी चौबे करमा
3. प्रियांशु जायसवाल पुत्र सुनील जायसवाल, निवासी मिल्लत नगर ओबरा
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा
2. एसआई शिवबदन यादव
3. हे का सुशील सिंह
4. का दीपक गिरी



