सोनभद्र

युवती की सनसनीखेज हत्या का विनोद यादव ने किया पर्दाफाश आनर किलिंग मे हुआ हत्या पिता मां गिरफ्तार

घोरावल/सोनभद्र (अनुराग पांडेय) युवती की सनसनीखेज हत्या का विनोद यादव ने किया पर्दाफाश आनर किलिंग मे हुआ हत्या पिता मां गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना घोरावल पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 05/26 धारा 103(3) बीएनएस के प्रकरण में प्रभावी विवेचना करते हुए मामले का सफल अनावरण किया गया है।
प्रकरण में प्रारंभ में मृतका के पिता द्वारा 2 व्यक्तियो के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्यों, परिस्थितिजन्य तथ्यों, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं तकनीकी साक्ष्यों के गहन विश्लेषण से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतका की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि उसके पिता द्वारा ही गला दबाकर की गई थी।

जाच मे यह भी सामने आया कि घटना के पश्चात आरोपी पिता द्वारा स्वयं को पीड़ित दर्शाते हुए पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया गया तथा उसकी पत्नी द्वारा भी इस अपराध में सहयोग किया गया। घोरावल पुलिस द्वारा आरोपी पिता एवं उसकी पत्नी को उनके घर ग्राम महुआंव पाण्डेय से अन्तर्गत धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

1. रामलखन उर्फ रवि उर्फ बाठे पुत्र पुद्दीन निवासी महुआंव पाण्डेय घोरावल
2. कृष्णावती पत्नी रामलखन उर्फ रवि उर्फ बाठे निवासी महुआंव पाण्डेय घोरावल

गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव, थाना घोरावल जनपद सोनभद्र।
2. हे0का0 संजय यादव, थाना घोरावल जनपद सोनभद्र।
3. हे0का0 अजय यादव, थाना घोरावल जनपद सोनभद्र।
4. का0 शिवमंगल यादव, थाना घोरावल जनपद सोनभद्र।
5. म0आ0 पूनम कुमारी, थाना घोरावल जनपद सोनभद्र।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया कंधे पर दिव्यांग पत्नी को देख पसीजा डीएम का दिल, मौके पर ही मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल कोन पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी का खुलासा कर 7 गोवंश सहित आरोपी को किया गिरफ्तार 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान
Download App