सोनभद्र
अखिलेश मिश्रा ने सजाय्याफ्ता फरार आरोपी के खिलाफ किया धारा 82 सीआरपीसी का कारवाई

सोनभद्र अखिलेश मिश्रा ने सजाय्याफ्ता फरार आरोपी के खिलाफ किया धारा 82 सीआरपीसी का कारवाई। पन्नूगंज थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 137/2025 धारा 64, 74175, 76, 35105 बीएनएसएस के आरोपी विजेन्द्र ओझा पुत्र महेंद्र ओझा निवासी ग्राम खुज्जा पन्नगंज के गिरफ्तारी हेतु मिलने वाले सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश देने मा न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू के तहत भी बार बार दबिश दिया गया वह न्यायालय मे हाजिर नही हुआ।
पन्नूगंज एसएचओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि छेड़खानी के आरोपी पुनः मा न्यायालय द्वारा निर्गत किये गये बीएनएसएस के अन्तर्गत दिनांक 06-11-2025 जारी करने करने के के उपरांत दिनांक 9/11/125 को बीएनएसएस का कारवाई किया गया। उक्त कारवाई के बाद भी आरोपी विजेन्द्र ओझा फ़रार चल रहा है। जिसके विरुद्ध पुरस्कार घोषित कुर्की का कारवाई प्रचलित है।



