सोनभद्र
बसपा की सेक्टर प्रभारी यों की बैठक संपन्न हुई
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता)
बहुजन समाज पार्टी के तत्वधान में बुधवार के दिन नगवां ब्लॉक के खलियारी में पांच सेक्टर की समीक्षा बैठक किया गया सेक्टर वैनी डोरियां सराईगढ़ खलियारी माची सेक्टर के पदाधिकारियों का बैठक
जिसके मुख्य अतिथि गुड्डू राम चमार मिर्जापुर मंडल प्रभारी
एवं ओपी मौर्या
जी थे

जिसमें सभी पदाधिकारियों को बहन जी के जन्मदिन 15 जनवरी को रावटसगंज विधानसभा का सभी सेक्टर प्रभारीयो व बुथ प्रभारी यों को मिर्जापुर में मनाने के लिए चाचा किया गया जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने के लिए अपील की गई इस मौके पर अभिनाश शुक्ला सतीश जायसवाल फूल मोहम्मद राम लखन भारती राजन धरकार शिव बहादुर आदि लोग मौजूद रहे



