पिपरडीह में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो को मारी टक्कर एक की हालत गंभीर

दुद्धी/सोनभद्र (मदन मोहन तिवारी) दुद्धी के पिपरडीह गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में रामराज पुत्र रविंद्र निवासी पिपरडीह को गंभीर चोट आया, उसके चचेरा भाई शिवा पुत्र गोविंद को मामूली चोट आई। प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र घटनास्थल पर पहुच घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया।प्राथमिक उपचार के बाद रामराज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। रामराज के सिर और दाएं पैर में गंभीर चोटें हैं,उनकी पैर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घायल शिवा ने बताया कि हम पड़ोसी मित्र को शाहपुर गांव छोड़कर पैदल घर लौट रहे थे कि प्राथमिक विद्यालय के पास सामने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने हमें टक्कर मार कर दरार हो गया। घटना की सूचना पर सीएचसी दुद्धी पहुंचे चौकी प्रभारी हरिकेश राम मौके पर पहुच जाच पड़ताल मे जुट गये है।



