सोनभद्र
चंडीगढ़ कमाने गए युवक की ट्रैक्टर से दबकर मौत, परिजनों में कोहराम
दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के नगवां गांव निवासी एक युवक को वृहस्पतिवार की देर रात चंडीगढ़ कमाने गए युवक की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के नगवां गांव निवासी विश्वनाथ 45 पुत्र फूलकेश्वर बीते चार साल से चंडीगढ़ ट्राइसिटी कंक्रीट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी- चंडीमंदिर, चंडीगढ़ कमाने के लिए गया हुआ था। बीते माह पूर्व अपने गांव आया था। उसके बाद दुबारा कमाने गया हुआ था। कमाने गए युवक कंपनी के काम से ट्रैक्टर पर बैठ कर गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित हुई और उसी ट्रैक्टर में दबकर मौत हो गई। उक्त घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने उक्त कंपनी के लोगों से संपर्क किया। कंपनी के लोगों ने उक्त घटना को बाहर होने की बात कह कर टालने के प्रयास किया। परिजनों ने शव को घर वापस लाने की व्यवस्था में लगे रहे।