बसपा दुध्दी विधानसभा का आरंगपानी में कैडर प्रशिक्षण शिविर संपन्न

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
बहुजन समाज पार्टी सोनभद्र के दुध्दी विधानसभा के आरंगपानी सेक्टर के झरईलटोला में बसपा का कैडर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि मिर्जापुर मंडल के मंडल प्रभारी राम विचार गौतम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दुध्दी विधानसभा के प्रभारी बाबू राम प्रजापति ,विधानसभा अध्यक्ष संदीप भारती ,विधानसभा सचिव मोहनलाल पनिका एवं कार्यक्रम का संचालन विधानसभा उपाध्यक्ष राजू गुप्ता एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सेक्टर अध्यक्ष आरंगपानी जगजीवन भारती ने किया, मुख्य अतिथि ने कैडर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने संगठन को बुथ स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया, जिससे आने

वाला चुनाव मजबूती से लड़ करके 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बन सके और बहन मायावती पांचवीं बार मुख्यमंत्री बन सके , सभी वक्ताओं ने बारी बारी से अपना विचार रखा, और बुथ कमेटी को मजबूत करने के लिए दिशानिर्देश दिए, कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनराज अगरिया, देव धरकार, इंद्र मोल भारती, बाबूलाल, पन्नालाल भारती, मुन्ना लाल शंखूभारती, सुमेर, राजेश कुमार भारती, उत्कर्ष गुप्ता, मान जित गोड़, रामप्रसाद, देवन भारती, राधेश्याम , आदि लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और बहुजन समाज पार्टी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया


